ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्लीवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, बढ़ेगा तापमान, जानें ताजा अपडेट - Delhi Weather

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ेगा. मौसम एजेंसी ने दिन शुष्क और आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में दिल्लीवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:11 AM IST

नई दिल्लीः मानसून का आगमन केरल में हो चुका है. जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. लेकिन राजधानी दिल्ली में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ना तय है. मौसम एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी में दिन शुष्क और आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 जून को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

वहीं, राजधानी में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं रहेगी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में कम से कम एक हफ्ते तक हीटवेव की बात नहीं की है. दोपहर के वक्त सुनसान नजर आते हैं. तेज धूप की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालंकि दिल्ली-NCR के लिए हीटवेव की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर इसका सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंः IMD Forecast Biparjoy : 'बेहद गंभीर' चक्रवात बिपरजॉय अगले 24 घंटों में और तेज होगा

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान औसत एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 161 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी से लेकर दिल्ली तक धूप और बढ़ते पारे ने लोगों को परेशान कर दिया है. यूपी के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Monsoon Update : क्या 'बिपरजॉय' की वजह से मानसून में हुई देरी, आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून, जानें

नई दिल्लीः मानसून का आगमन केरल में हो चुका है. जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. लेकिन राजधानी दिल्ली में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ना तय है. मौसम एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी में दिन शुष्क और आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 जून को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

वहीं, राजधानी में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं रहेगी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में कम से कम एक हफ्ते तक हीटवेव की बात नहीं की है. दोपहर के वक्त सुनसान नजर आते हैं. तेज धूप की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालंकि दिल्ली-NCR के लिए हीटवेव की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर इसका सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंः IMD Forecast Biparjoy : 'बेहद गंभीर' चक्रवात बिपरजॉय अगले 24 घंटों में और तेज होगा

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान औसत एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 161 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी से लेकर दिल्ली तक धूप और बढ़ते पारे ने लोगों को परेशान कर दिया है. यूपी के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Monsoon Update : क्या 'बिपरजॉय' की वजह से मानसून में हुई देरी, आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.