नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम जारी है. यह सितम तीन दिनों तक जारी रह सकता है. इसके बाद मंगलवार रात से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि इन तीन दिनों में तापमान जरूर बढ़ेगा. सोमवार और मंगलवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, लेकिन मंगलवार रात को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है. इस वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है.
वहीं, आज रविवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. गर्म तेज हवाएं चलेंगी. इनकी स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. अधिकतम तापमान बढ़कर 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 22 और 23 मई को तेज हवाएं चलेंगी. गर्मी बरकरार रहेगी. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है. 23 मई की शाम को बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद 24 मई से एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो जाएगा. 24 से 26 मई तक बारिश और आंधी बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान महज 37 से 38 और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः Horoscope 21 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल
इससे पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 27 से 69 प्रतिशत तक रहा. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 43.4 डिग्री रहा. वहीं पालम में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री, नजफगढ़ में 25.6 डिग्री, पीतमपुरा में 28.1 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह 28 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण उत्तर प्रदेश के इलाकों में 20 मई से 22 मई तक हीटवेव की स्थिति रहेगी. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 20 और 21 मई को लोगों को हीटवेव की मार झेलने पड़ सकती है. साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में 21 से 23 मई के बीच हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः 21 May 2023 Love Horoscope : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल