ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान और बारिश की संभावना

दिल्ली में मई महीने में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यहां का पारा 40 को पार कर चुका है. गर्मी का हाल यह है कि लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी अधिकतर लोग अपने घरों में ही बंद रहे. तेज गर्मी की वजह से अब लोगों का जीना दूभर हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 9:49 AM IST

दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 259 रहा. इस स्तर की हवा को 'खराब' श्रेणी में रखा जाता है. कई दिन से यह इसी श्रेणी में चल रहा है. हाल-फिलहाल इस स्थिति में अधिक बदलाव की संभावना भी नहीं है. वहीं अगर आज की बात करें तो सोमवार को आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे, तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी। वहीं, अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है.

16 मई को एक दो जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. यह गतिविधि शाम के समय होगी. आंधी भी आ सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. 17 मई को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Horoscope 15 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

तपती गर्मी झेल रहे दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में भी दो दिन तो कुछ बची करनी पड़ेगी. वहीं मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इसके चलते बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Sun In Taurus : शत्रु राशि में सूर्य के गोचर से इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 259 रहा. इस स्तर की हवा को 'खराब' श्रेणी में रखा जाता है. कई दिन से यह इसी श्रेणी में चल रहा है. हाल-फिलहाल इस स्थिति में अधिक बदलाव की संभावना भी नहीं है. वहीं अगर आज की बात करें तो सोमवार को आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे, तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी। वहीं, अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है.

16 मई को एक दो जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. यह गतिविधि शाम के समय होगी. आंधी भी आ सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. 17 मई को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Horoscope 15 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

तपती गर्मी झेल रहे दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में भी दो दिन तो कुछ बची करनी पड़ेगी. वहीं मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इसके चलते बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Sun In Taurus : शत्रु राशि में सूर्य के गोचर से इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.