नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 28.2, पालम 30.7, लोधी रोड 27.2, रिज 27.4 और आया नगर में 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारा जताया गया है. जो सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 20 मई के दिन राज्य में दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में दिनभर विभिन्न इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की पूरी संभावना है. साथ में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं शाम के समय चलने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है, जो 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. साथ ही राजधानी दिल्ली में ह्यूमिडिटी लेवल लगभग 60 फीसदी के आसपास रहेगा, ऐसे में लोगों को दिन भर ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह मौसम विभाग द्वारा दी गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप