नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई जानकारी में बुधवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग क्षेत्र में 26.4, पालम 32.1, लोधी रोड 28, रिज27.2 और आया नगर में 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं आज राजधानी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज राजधानी दिल्ली का ह्यूमिडिटी लेवल 57 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान भी जताया गया है.
पूरे उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इस साल मार्च के मध्य से ही भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का असर देखने को मिला. इस बीच सोमवार से ही राजधानी दिल्ली के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन ह्यूमिडिटी लेवल लगातार अपने उच्च स्तर पर बना हुआ है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 18 मई यानी बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में धूल भरी आंधी चलने, बिजली कड़कने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी, इंदिरापुरम, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर के आसपास मौसम में आज बदलाव देखे जाने का अनुमान है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप