नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और हल्की-फुल्की बरसात के चलते पिछले दो दिनों से लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आज सुबह 8:30 बजे सफदरजंग का तापमान 3.8, लोधी रोड का तापमान चार और पालम का तापमान सात डिग्री सेल्सियस मापा गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह दिल्ली के अंदर ठंड रहेगी. वहीं दिल्ली में बड़ी हुई ठंड के चलते विजिबिलिटी के ऊपर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है और दिल्ली में विजिबिलिटी कई प्रमुख रास्तो पर महज 100 मीटर दर्ज की गई है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के अंदर इस बार काफी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है और पिछले दो दिनों से दिल्ली का तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. आज सुबह दिल्ली का तापमान तकरीबन चार डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो रात के समय में राजधानी दिल्ली का तापमान तीन डिग्री तक गिरने का अनुमान जताया जा रहा है. साथ ही साथ आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को ऐसे ही कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दिल्ली के अंदर प्रमुख रास्तों पर जो विजिबिलिटी है वह भी 100 मीटर तक रह गई है. जिसके पीछे प्रदूषण और धुंध को प्रमुख कारण बताया जा रहा है. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त एहतियातन फॉग लैंप जलाने की सलाह मौसम विभाग द्वारा दी गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप