नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ रहा है. आज सुबह राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में 11.8, पालम में 14.6, लोधी रोड में 12.6 और आयानगर में 12.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर है. मौसम विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर गाड़ी चलाते वक्त फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. साथ ही राजधानी में चल रही सर्द हवा के मद्देनजर लोगों को गर्म कपड़े पहनने की भी सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार रात में दिल्ली का पारा छह डिग्री तक लुढ़क सकता है.
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में सर्द हवाएं और तेजी के साथ चलने का अनुमान जताया है. जबकि रात में दिल्ली का पारा छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है.जिसके मद्देनजर लोगों को एहतियात बरते और अपना खयाल रखने की सलाह भी दी गई है. आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में ठंड उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी की वजह से और बड़ सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप