नई दिल्ली: मौसम विभाग ने राजधानी में धुंध बढ़ने का अनुमान जताया है. शुक्रवार से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तड़के सुबह घना कोहरा देखने को मिला. वहीं आज भी दिल्ली में धुंध बढ़ेगी. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी. आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहीं सुबह और शाम धुंध देखने को मिलेगी. जिसके बाद बूंदाबांदी भी हो सकती है. बूंदाबांदी का सिलसिला रविवार तक जारी रहेगा जिसके बाद तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड से दिल्ली में ठंड बढ़ेगी और धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान गिरता जाएगा. हालांकि दिन में धूप जरूर देखने को मिलेगी लेकिन आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ने लगेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज से दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी शुरू होगी. जिसके बाद वायु प्रदूषण में भी कमी आ सकती है. दिवाली की रात जलाए गए पटाखों के बाद दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण बेहद ही गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली समेत उत्तर भारत में दिवाली तक पराली का धुआं पहुंचने का अनुमान जताया था. जिसके बाद आने वाले दिनों में दिल्ली में धुंध और बढ़ जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप