नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जून तक तापमान बढ़ता रहेगा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. दिन में गर्मी का सितम जारी रहा लेकिन देर रात हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया.
आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है. तापमान जल्द ही 40 डिग्री पर पहुंच जाएगा. मौसम करीब एक हफ्ते तक शुष्क रहेगा. 14 दिन का पूर्वानुमान करने वाली एक वेबसाइट के अनुसार बीच में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी. 9 जून, 15 जून और 18 जून को बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सोमवार को दिल्ली की पांच जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर यानी खराब श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 166 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. एनएसआईटी द्वारका का एक्यूआइ सर्वाधिक 329 रहा.
आज देश के 24 राज्यों में बारिश और 6 राज्यों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. 6 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार के अलग-अलग इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, जानें IMD का अपडेट