नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि नए साल के दूसरे दिन भी दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. राजधानी में विजिबिलिटी में भी सुधार हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम थोड़ा बेहतर होगा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वहीं पालम में विजिबिलिटी 500 मीटर रही. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह आगरा, ग्वालियर, गोरखपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, हिसार, पटना ऐसे क्षेत्र रहे जहां पर विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं दिल्ली में विजिबिलिटी भी 500 मीटर के साथ थोड़ी बेहतर रही.
मौसम विभाग की मानें, तो अगले एक-दो दिन तक दिल्ली में मौसम इसी तरह सामान्य बना रहेगा. हालांकि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली में ठंड बढ़ने का अनुमान भी है. ऐसे में नए साल के पहले सप्ताह के अंत तक दिल्लीवासियों को एक बार फिर ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं लोहड़ी के त्योहार पर लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें-डलहौजी में सीजन का पहला हिमपात, बर्फ देख झूम उठे सैलानी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 9.9 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 6.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 7.1 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 36 मिनट पर होगा.
यह भी पढ़ें-कश्मीर में बर्फबारी से ढकी कोकेरनाग घाटी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ