नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार सुबह दिल्ली के इलाकों में कोहरा देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिसंबर महीने के शुरुआत में ठंड में ज्यादा इजाफा नहीं होगा और शनिवार को आसमान बिलकुल साफ रहेगा. आज सुबह दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 99 प्रतिशत तक रहेगा. साथ ही हवा छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके बाद तीन से सात दिसंबर तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास बने रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, जानिए आपके इलाके का एक्यूआई
इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं आठ वर्षों बाद दिसंबर में दिल्ली का न्यूनतम तापमान अधिक रहा है. इससे पहले 2015 दिसंबर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री रहा है सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. वहीं दिसंबर के अगले पांच-सात दिनों में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें-प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने का मौका है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस