नई दिल्ली: राजधानी में सुबह के तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे लोगों को अधिक ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में दिसंबर के पहले सप्ताह तापमान सामान्य ही रहेगा और तापमान में अधिक गिरावट की संभावना कम है. बताया गया कि इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहना है, लेकिन लोगों को स्मॉग भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह हल्का कोहरा भी देखा गया. आज दिल्ली में सुबह के तापमान की बात करें तो यह 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 95% रहेगा. इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं है और हवा की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. आने वाले दो दिनों तक मौसम का यही हाल देखने को मिल सकता है. दिल्ली के इंडिया गेट, एमबी रोड, बीआरटी रोड, लाजपत नगर, जाकिर हुसैन मार्ग, अशोका रोड पर हल्का कोहरा देखा गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 100 से 66 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार चार दिसंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित