नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के पांच राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दो राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को दिल्ली में रिकॉर्ड ठंड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिन के लिए घने कोहरे की चेतावनी दी है. इस दौरान विजिबिलिटी जीरो मीटर हो सकती है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 3.8, पालम 5.8, लोधी रोड 3.6, रिज 3.3 और आया नगर में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 14 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. सोमवार को सूर्योदय 7:15 बजे और सूर्यास्त 5:42 बजे होगा.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों और हिमालयन रेंज में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप लगातार 5वें दिन भी जारी है. हालांकि बीते दिन के मुकाबले आज दिल्ली के तापमान में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप अभी जारी है. लोग को जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार फिलहाल अगले दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की पूरी संभावना है. आज सुबह अंबाला, हिसार, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, बटिंढा, बरेली, आगरा ऐसी जगह रही, जहां पर विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर के बीच रह गई. दिल्ली में सफदरजंग और पालम के इलाके में विजिबिलिटी रविवार के मुकाबले बेहतर हुई और 25 से 50 मीटर के बीच दर्ज की गई. हालांकि सोमवार तड़के सुबह भी बीते कुछ दिनों की तरह दिल्ली पूरी तरीके से कोहरे की चादर में लिपटी हुई नजर आई.
ये भी पढ़ें: 5 राज्यों के लिए अलर्ट, घना कोहरा और ठंड की चेतावनी, कई जगहों पर विजिविलिटी जीरो