नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 18.6, पालम 22, लोधी रोड 18.4 और रिज के क्षेत्र में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. जो बीते दिन के मुकाबले 1 से 2 डिग्री तक कम है. मौसम विभाग की मानें तो अगले आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में न सिर्फ गर्मी बढ़ेगी बल्कि हीटवेव का सामना दिल्ली के लोगों करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली के अंदर पारा बढ़ने के साथ न सिर्फ गर्मी बढ़ेगी बल्कि हीट वेव का असर भी देखने को मिलेगा. इस बार दिल्ली में पिछले कुछ सालों के मुकाबले अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारा जताया गया है. वहीं मार्च के महीने में जिस तरह से गर्मी पड़ रही है. उसने अभी से ही दिल्लीवासियों के पसीने छुटाना शुरू कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप