नई दिल्ली: देश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश होती है तो कभी भीषण गर्मी पड़ने लगती है. राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में धूल का गुबार, फिर आंधी एवं देर रात हुई तेज बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से एक बार फिर राहत मिल गई है. आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Love Horoscope 18 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल
पिछले कई दिन से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा था. इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार गुरुवार को दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार से आसमान में धुंध धाई है. बुधवार को आसमान में बादलों के बीच धुंध के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' स्तर के करीब रहा लेकिन बुधवार देर रात को हुई बारिश ने इससे कुछ राहत दिलाई है.
दिल्ली एनसीआर के आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हवाओं के साथ धूल भरी चादर छाई है. हालांकि बारिश के कारण मौसम बुधवार के मुकाबले साफ है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस हो गया है. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के मैदानी इलाकों में प्री-मॉनसून गतिविधि जारी है.