नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले दो घंटों के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों जिनमें अलीपुर, राष्ट्रपति भवन के आसपास हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने पहले ही सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है जिसके अनुसार दिल्ली में आज भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक के पूरे हफ्ते में बारिश का दौर जारी रहेगा. रविवार तक दिल्ली में बूंदाबांदी होती रहेगी. वहीं मंगलवार के बाद तेज बारिश के भी आसार बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज खुला रहेगा आसमान, तापमान में हो सकती है 2 डिग्री की बढ़ोतरी