नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी का मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त असर देखा जा रहा है. राजधानी में रविवार को लगातार चौथे दिन शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का दौर बदस्तूर जारी है. इसकी वजह से दिल्ली में जमा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है, जो लोगों को बीमार भी कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन तक ठंड के हालात ऐसे ही बने रहेंगे. मौसम विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के साथ लोगों को इस मौसम में सूखी बर्फीली हवाओं से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग द्वारा जो सैटेलाइट पिक्चर आज जारी की गई है उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के ऊपर से धुंध घटना शुरू हो गई है. हालांकि दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इस बीच रविवार सुबह मौसम विभाग द्वारा अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़ और गंगानगर ऐसे शहर रहे, जहां पर विजिबिलिटी 25 मीटर से लेकर 50 मीटर के बीच रही. वहीं दिल्ली के सफदरजंग, पालम और लोधी रोड में भी विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई.
मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली विभिन्न इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल दिल्ली में ज्यादा ठंड पड़ने का प्रमुख कारण, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के साथ उन क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवाएं हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, पहाड़ में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 1.9 डिग्री सेल्सियस, पालम में 5.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 2.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. ठंड के चलते दिल्ली में लोगों को जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव करना पड़ रहा है. वहीं आज सूर्योदय 7 बजकर 15 मिनट हुआ जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 41 मिनट पर होगा.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कड़ाके की ठंड: माउंट आबू में शिमला से ज्यादा सर्दी, -6 डिग्री तक गिरा पारा