ETV Bharat / state

दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू - गर्मी के बाद दिल्लीवासियों को अब राहत

दिल्ली में गुरुवार को अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद दिल्लीवासियों को राहत मिली है. शाम के वक़्त मौसम सुहावना हो गया है. वहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी दिल्ली में शुरू हो चुकी है.

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:40 PM IST

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते कई दिनों से एक गर्मी के बाद दिल्लीवासियों को अब राहत मिलती नजर आ रही है. गुरुवार को मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं शाम होते ही राजधानी दिल्ली में अचानक से तेज हवाएं चलने लगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है.

मौसम अधिकारी के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही कह दिया था कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, शाम होते-होते अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो चुकी है. नई दिल्ली के इलाके में जंतर-मंतर, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Accident: शॉर्टकट के चक्कर में दिल्ली में रोज रेलवे ट्रैक पर जा रही तीन जानें

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई हिस्सों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया था. बीते रविवार को नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, नरेला और पीतमपुरा वेधशालाओं ने 45 डिग्री सेल्सियस, आयानगर और ‘रिज’ क्षेत्र में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: महापंचायत को लेकर पहलवान जुटा रहे समर्थन, जंतर-मंतर पर सन्नाटा

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते कई दिनों से एक गर्मी के बाद दिल्लीवासियों को अब राहत मिलती नजर आ रही है. गुरुवार को मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं शाम होते ही राजधानी दिल्ली में अचानक से तेज हवाएं चलने लगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है.

मौसम अधिकारी के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही कह दिया था कि आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, शाम होते-होते अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो चुकी है. नई दिल्ली के इलाके में जंतर-मंतर, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Accident: शॉर्टकट के चक्कर में दिल्ली में रोज रेलवे ट्रैक पर जा रही तीन जानें

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई हिस्सों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया था. बीते रविवार को नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, नरेला और पीतमपुरा वेधशालाओं ने 45 डिग्री सेल्सियस, आयानगर और ‘रिज’ क्षेत्र में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: महापंचायत को लेकर पहलवान जुटा रहे समर्थन, जंतर-मंतर पर सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.