ETV Bharat / state

Delhi Cold Wave: 18 जनवरी के बाद मिलेगी दिल्लीवासियों को ठंड से राहत

दिल्ली में इन दिनों जबर्दस्त ठंड का प्रकोप है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में 18 जनवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल में दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी है. आनेवाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेषकर रात के समय शीतलहर का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने सोमवार को बताया कि 18 जनवरी से तापमान बढ़ना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑरेज अलर्ट जारी है. जबकि, राजस्थान और हरियाणा में येलो अलर्ट चल रहा है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत पर दिखेगा.

भारतीय मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि दिल्ली में दिन और रात दोनों समय जबर्दस्त ठंड का प्रकोप जारी है. अगले कुछ दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं. पहले पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 18 जनवरी के बाद तापमान में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update : दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 1.4℃ पर पहुंचा पारा

बता दें, आमतौर पर मकर संक्रांति के त्योहार के साथ उत्तर भारत में सर्दियों की विदाई की शुरुआत मानी जाती है. इस बार पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में दोबारा गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से लेकर 2 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. दिल्ली में लोधी रोड, सफदरजंग और पालम के इलाकों में भी विजिबिलिटी 0 से लेकर 200 मीटर दर्ज की गई है. दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में उजवा गांव में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस रहने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ेंः Gangasara Mela : गंगासागर मेले में आए 600 श्रद्धालु समुद्र में फंसे, रेस्क्यू जारी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेषकर रात के समय शीतलहर का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने सोमवार को बताया कि 18 जनवरी से तापमान बढ़ना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑरेज अलर्ट जारी है. जबकि, राजस्थान और हरियाणा में येलो अलर्ट चल रहा है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत पर दिखेगा.

भारतीय मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि दिल्ली में दिन और रात दोनों समय जबर्दस्त ठंड का प्रकोप जारी है. अगले कुछ दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं. पहले पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 18 जनवरी के बाद तापमान में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update : दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 1.4℃ पर पहुंचा पारा

बता दें, आमतौर पर मकर संक्रांति के त्योहार के साथ उत्तर भारत में सर्दियों की विदाई की शुरुआत मानी जाती है. इस बार पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में दोबारा गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से लेकर 2 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. दिल्ली में लोधी रोड, सफदरजंग और पालम के इलाकों में भी विजिबिलिटी 0 से लेकर 200 मीटर दर्ज की गई है. दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में उजवा गांव में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस रहने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ेंः Gangasara Mela : गंगासागर मेले में आए 600 श्रद्धालु समुद्र में फंसे, रेस्क्यू जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.