नई दिल्ली : अब पोस्ट कोविड-19 (post covid-19) में पल्मोनरी संबंधित मरीजों को अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल डीयू से संबद्ध वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (VPCI) ने होम बेस्ड पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन (pulmonary rehabilitation) की शुरुआत की. वहीं इस होम बेस्ड पल्मोनरी सुविधा को लेकर वीपीसीआई (VPCI) निदेशक डॉ. राज कुमार ने बताया कि पोस्ट कोविड-19 के मामले बढ़ गए हैं. बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए होम बेस्ड पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ मरीज फोन कर ले सकता है.
परेशानियों का उपचार किया जा रहा
वीपीसीआई के निदेशक डॉ. राज कुमार ने बताया कि माइल्ड -मॉडरेट पोस्ट कोविड-19 लक्षण (post covid-19) वाले मरीजों का उपचार पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन (pulmonary rehabilitation) के जरिए ठीक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कई वर्षों से यहां पर पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सेंटर चल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड-19 पल्मोनरी संबंधित परेशानियों का उपचार किया जा रहा है लेकिन कई लोग यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए होम बेस्ड पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन की शुरुआत की गई है.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
बता दें कि होम बेस्ड पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन (pulmonary rehabilitation) के लिए वीपीसीआई द्वारा एक नंबर जारी किया गया है, जो कि 8800845320 है. जारी किए गए नंबर पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक फोन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-पोस्ट कविड कॉम्प्लिकेशन में जानलेवा है विचित्र ब्लैक फंगल इंफेक्शन
ये भी पढ़ें-पोस्ट कोविड कुछ महीनों तक लोगों को करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना