ETV Bharat / state

दिल्ली: मटियाला है सबसे बड़ी विधानसभा, देखें टॉप 5 और बॉटम 5 की लिस्ट - Draft electoral roll

दिल्ली चुनाव के लिए ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल (वोटर लिस्ट) पब्लिश हो गया है. जिसमें मटियाला विधानसभा को सबसे ज्यादा वोटर वाली विधानसभा और मटिया महल को सबसे कम वोटरों वाली संख्या के रुप में दर्ज किया गया.

दिल्ली की वोटर लिस्ट जारी
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले 15 नवंबर को दिल्ली का ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल (वोटर लिस्ट) पब्लिश हो गया है. वोटर लिस्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है. जहां वोटरों की कुल संख्या 4 लाख के भी पार है. इसी तरह सेंट्रल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा यहां सबसे छोटी विधानसभा है.

वोटर लिस्ट हुई पब्लिश
ड्राफ्ट रोल के मुताबिक मटियाला विधानसभा में कुल 4 लाख 12 हजार 5 वोटर हैं. इसमें महिलाओं की संख्या 1 लाख 89 हजार 241 तो वहीं पुरुषों की संख्या 2 लाख 22 हजार 751 है. यहां 13 अन्य श्रेणी में आने वाले वोटर भी हैं. आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह यहां से 2015 में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. इससे अलग विकासपुरी और बुराड़ी जैसी विधानसभाओं में वोटरों की तादाद काफी है.

सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या वाली विधानसभा:
⦁ मटियाला- 4 लाख 12 हजार 5
⦁ विकासपुरी- 3 लाख 88 हजार 851
⦁ बुराड़ी- 3 लाख 50 हजार 467
⦁ ओखला- 3 लाख 22 हजार 905
⦁ बदरपुर- 3 लाख 14 हजार 73

सबसे कम वोटरों की बात करें तो यहां सेंट्रल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या सबसे कम 1 लाख 22 हजार 608 है. यहां महिलाओं की संख्या 58 हजार 73 तो वहीं पुरुषों की संख्या 64 हजार 514 है. अन्य की श्रेणी में यहां कुल 21 वोटर हैं. इस विधानसभा से आम आदमी पार्टी के आसिम अहमद खान ने 2015 में जीत दर्ज की थी.

सबसे कम वोटरों की संख्या वाली विधानसभा:
⦁ मटिया महल- 1 लाख 22 हजार 608
⦁ चांदनी चौक- 1 लाख 24 हजार 8
⦁ दिल्ली कैंट- 1 लाख 24 हजार 759
⦁ बल्लीमारान- 1 लाख 38 हजार 368
⦁ जंगपुरा- 1 लाख 43 हजार 875

बता दें कि दिल्ली के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 34 है. 6 जनवरी को दिल्ली का फाइनल इलेक्टोरल रोल पब्लिश किया जाएगा. जिसमें हर विधानसभा में वोटरों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
गौर करने वाली बात है इस बार चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली में जब तक कोई वोटर या उसके परिवार वाले लिखित में ना दें, तब तक उसका नाम नहीं काटा जा रहा.
बीते दिनों चलाए गए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत भी जो वोटर वेरीफाई नहीं हो पाए हैं उनका नाम अबसेंटी, शिफ्टेड और डेड यानी ASD लिस्ट में पड़ा रहेगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले 15 नवंबर को दिल्ली का ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल (वोटर लिस्ट) पब्लिश हो गया है. वोटर लिस्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है. जहां वोटरों की कुल संख्या 4 लाख के भी पार है. इसी तरह सेंट्रल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा यहां सबसे छोटी विधानसभा है.

वोटर लिस्ट हुई पब्लिश
ड्राफ्ट रोल के मुताबिक मटियाला विधानसभा में कुल 4 लाख 12 हजार 5 वोटर हैं. इसमें महिलाओं की संख्या 1 लाख 89 हजार 241 तो वहीं पुरुषों की संख्या 2 लाख 22 हजार 751 है. यहां 13 अन्य श्रेणी में आने वाले वोटर भी हैं. आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह यहां से 2015 में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. इससे अलग विकासपुरी और बुराड़ी जैसी विधानसभाओं में वोटरों की तादाद काफी है.

सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या वाली विधानसभा:
⦁ मटियाला- 4 लाख 12 हजार 5
⦁ विकासपुरी- 3 लाख 88 हजार 851
⦁ बुराड़ी- 3 लाख 50 हजार 467
⦁ ओखला- 3 लाख 22 हजार 905
⦁ बदरपुर- 3 लाख 14 हजार 73

सबसे कम वोटरों की बात करें तो यहां सेंट्रल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या सबसे कम 1 लाख 22 हजार 608 है. यहां महिलाओं की संख्या 58 हजार 73 तो वहीं पुरुषों की संख्या 64 हजार 514 है. अन्य की श्रेणी में यहां कुल 21 वोटर हैं. इस विधानसभा से आम आदमी पार्टी के आसिम अहमद खान ने 2015 में जीत दर्ज की थी.

सबसे कम वोटरों की संख्या वाली विधानसभा:
⦁ मटिया महल- 1 लाख 22 हजार 608
⦁ चांदनी चौक- 1 लाख 24 हजार 8
⦁ दिल्ली कैंट- 1 लाख 24 हजार 759
⦁ बल्लीमारान- 1 लाख 38 हजार 368
⦁ जंगपुरा- 1 लाख 43 हजार 875

बता दें कि दिल्ली के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 34 है. 6 जनवरी को दिल्ली का फाइनल इलेक्टोरल रोल पब्लिश किया जाएगा. जिसमें हर विधानसभा में वोटरों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
गौर करने वाली बात है इस बार चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली में जब तक कोई वोटर या उसके परिवार वाले लिखित में ना दें, तब तक उसका नाम नहीं काटा जा रहा.
बीते दिनों चलाए गए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत भी जो वोटर वेरीफाई नहीं हो पाए हैं उनका नाम अबसेंटी, शिफ्टेड और डेड यानी ASD लिस्ट में पड़ा रहेगा.

Intro:नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने है. इससे पहले 15 नवंबर को दिल्ली का ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल(वोटर लिस्ट) पब्लिश हो गया है. रोल के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है जहां वोटरों की कुल संख्या 4 लाख के भी पार है. इसी तरह सेंट्रल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा यहां सबसे छोटी विधानसभा है.


Body:ड्राफ्ट रोल के मुताबिक, मटियाला विधानसभा में कुल 4 लाख 12 हजार 5 वोटर हैं. इसमें महिलाओं की संख्या 1 लाख 89 हजार 241 तो वहीं पुरुषों की संख्या 2 लाख 22 हजार 751 है. यहां 13 अन्य श्रेणी में आने वाले वोटर भी हैं. आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह यहां से 2015 में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. इससे अलग विकासपुरी और बुराड़ी जैसी विधानसभाओं में वोटरों की तादाद काफी है.

*टॉप 5*
मटियाला- 4 लाख 12 हजार 5
विकासपुरी- 3 लाख 88 हजार 851
बुराड़ी- 3 लाख 50 हजार 467
ओखला- 3 लाख 22 हजार 905
बदरपुर- 3 लाख 14 हजार 73

सबसे कम वोटरों की बात करें तो यहां सेंट्रल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या सबसे कम 1 लाख 22 हजार 608 है. यहां महिलाओं की संख्या 58 हजार 73 तो वहीं पुरुषों की संख्या 64 हजार 514 है. अन्य की श्रेणी में यहां कुल 21 वोटर हैं. इस विधानसभा से आम आदमी पार्टी के आसिम अहमद खान ने 2015 में जीत दर्ज की थी.

*बॉटम 5*
मटिया महल- 1 लाख 22 हजार 608
चांदनी चौक- 1 लाख 24 हजार 8
दिल्ली कैंट- 1 लाख 24 हजार 759
बल्लीमारान- 1 लाख 38 हजार 368
जंगपुरा- 1 लाख 43 हजार 875


Conclusion:बताते चलें कि दिल्ली के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 34 है. 6 जनवरी को दिल्ली का फाइनल इलेक्टोरल रोल पब्लिश किया जाएगा जिसमें हर विधानसभा में वोटरों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. गौर करने वाली बात है इस बार चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली में जब तक कोई वोटर या उसके परिवार वाले लिखित में ना दें, तब तक उसका नाम नहीं काटा जा रहा. बीते दिनों चलाए गए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत भी जो वोटर वेरीफाई नहीं हो पाए हैं उनका नाम अबसेंटी, शिफ्टेड और डेड यानी ASD लिस्ट में पड़ा रहेगा.
Last Updated : Nov 18, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.