ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल के निजी सचिव को सतर्कता निदेशालय ने भेजा नोटिस, नियुक्ति को बताया अवैध - अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार

सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. उनकी नियुक्ति अवैध है साथ ही उनके खिलाफ एक लंबित आपराधिक मामला भी है. notice to cm arvind kejriwal personal secretary

delhi news
निजी सचिव को नोटिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को कारण बताओ नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा है कि उनकी नियुक्ति अवैध है और उनके खिलाफ एक लंबित आपराधिक मामला भी है. भेजे गए नोटिस में एक हफ्ते में उन पर चल रहे मामले पर जवाब मांगा है. साथ ही यह भी लिखा है कि क्यों नहीं नोटिस के एक महीने में उनकी सेवा रद्द की जाए, क्योंकि उनके ऊपर आपराधिक मामला चल रहा है.

मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर एक लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने और उसके साथ दुर्व्यवहार धमकी देने से संबंधित है. निदेशालय द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार बिभव कुमार को सरकार द्वारा धारा 353 (लोक सेवक को रोकने के लिए हमला), 504 (शांति भंग करने से अपमान) और 506 (धमकी) के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. निदेशालय ने कहा है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बिभव कुमार की सेवा जारी रखना कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने मोदी सरकार कसा तंज, कहा- पढ़-लिखकर रोजगार न मिले तो फिर शिक्षा किस काम की

नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में फरवरी में बिभव कुमार को भी बुलाया था. उनकी प्रारंभिक नियुक्ति मौजूदा नियमों के अनुरूप नहीं है. क्योंकि उनकी नियुक्ति डीओपीटी द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार नियंत्रित की जानी है. जिसके बारे में दिल्ली सरकार के सामान्य एवं प्रशासन विभाग द्वारा सूचित नहीं किया गया था. केंद्रीय सिविल सेवा नियमों के प्रावधानों के अनुसार बिभव कुमार की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं. बिभव कुमार को इस बारे में एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है. इस नोटिस के जारी होने की तारीख से एक महीने के भीतर उनकी सेवा क्यों नहीं समाप्त की जानी चाहिए, यह स्पष्टीकरण भी मांगा है.

delhi news
सीएम केजरीवाल के निजी सचिव को नोटिस
delhi news
सीएम केजरीवाल के निजी सचिव को नोटिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मुख्य सचिव पर बेटे की कंपनी को 315 करोड़ रुपए फायदा पहुंचाने का आरोप, CM केजरीवाल ने बैठाई जांच

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को कारण बताओ नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा है कि उनकी नियुक्ति अवैध है और उनके खिलाफ एक लंबित आपराधिक मामला भी है. भेजे गए नोटिस में एक हफ्ते में उन पर चल रहे मामले पर जवाब मांगा है. साथ ही यह भी लिखा है कि क्यों नहीं नोटिस के एक महीने में उनकी सेवा रद्द की जाए, क्योंकि उनके ऊपर आपराधिक मामला चल रहा है.

मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर एक लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने और उसके साथ दुर्व्यवहार धमकी देने से संबंधित है. निदेशालय द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार बिभव कुमार को सरकार द्वारा धारा 353 (लोक सेवक को रोकने के लिए हमला), 504 (शांति भंग करने से अपमान) और 506 (धमकी) के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. निदेशालय ने कहा है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बिभव कुमार की सेवा जारी रखना कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने मोदी सरकार कसा तंज, कहा- पढ़-लिखकर रोजगार न मिले तो फिर शिक्षा किस काम की

नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में फरवरी में बिभव कुमार को भी बुलाया था. उनकी प्रारंभिक नियुक्ति मौजूदा नियमों के अनुरूप नहीं है. क्योंकि उनकी नियुक्ति डीओपीटी द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार नियंत्रित की जानी है. जिसके बारे में दिल्ली सरकार के सामान्य एवं प्रशासन विभाग द्वारा सूचित नहीं किया गया था. केंद्रीय सिविल सेवा नियमों के प्रावधानों के अनुसार बिभव कुमार की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं. बिभव कुमार को इस बारे में एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है. इस नोटिस के जारी होने की तारीख से एक महीने के भीतर उनकी सेवा क्यों नहीं समाप्त की जानी चाहिए, यह स्पष्टीकरण भी मांगा है.

delhi news
सीएम केजरीवाल के निजी सचिव को नोटिस
delhi news
सीएम केजरीवाल के निजी सचिव को नोटिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मुख्य सचिव पर बेटे की कंपनी को 315 करोड़ रुपए फायदा पहुंचाने का आरोप, CM केजरीवाल ने बैठाई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.