नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. हालांकि इसी बीच दिल्ली सरकार को बीते 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए केंद्र की तरफ से 50 हज़ार और डोज वैक्सीन मिली है. आपको बता दें कि बीते दिन सुबह केंद्र ने इस आयु वर्ग के लिए 62 हजार को-वैक्सीन की सप्लाई की थी. हालांकि इसके बावजूद, को-वैक्सीन के मौजूदा स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले 1 दिन ही को-वैक्सीन लगाई जा सकेगी, जबकि कोविशील्ड का स्टॉक 3 दिन का है.
'45+ के लिए अभी है 2.55 लाख डोज'
बुधवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए अभी कुल 2,55,900 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के 65,790 डोज और कोविशील्ड के 1,90,110 डोज शामिल हैं. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए अभी कुल 1,13,140 डोज वैक्सीन ही बची है.
'18+ के लिए बची है सिर्फ 2 दिन की वैक्सीन'
आतिशी ने बताया कि 18+ के लिए उपलब्ध इस वैक्सीन स्टॉक में को-वैक्सीन के 3150 डोज और कोविशील्ड के 1,10,260 डोज हैं. आपको बता दें कि कल लगातार आठवें दिन 18-44 उम्र वालों को को-वैक्सीन नहीं लग सकेगी, वहीं इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड का 2 दिन का स्टॉक बचा है. आतिशी में बताया कि कल 1,05,357 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, वहीं दिल्ली में अब तक कुल 48,00,705 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
केंद्र से 18+ के लिए वैक्सीन सप्लाई की मांग
वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए के लिए को-वैक्सीन की आगामी दिनों में और सप्लाई मिलने वाली है, लेकिन कोविशील्ड की सप्लाई को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि 18+ के लिए सिर्फ 2 दिन की कोविशील्ड बची है और आगामी दिनों में केंद्र से सप्लाई की कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा रहा तो दो दिन बाद 18+ का वैक्सीनेशन नेशन बंद करना पड़ सकता है. उन्होंने केंद्र से सप्लाई की मांग की.