नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (Delhi University Student Union) की ओर से डीयू के 52 कॉलेज के छात्र संघ (DU 52 College Students Association) के साथ बैठक की गई. बैठक में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के छात्रों के सामने शैक्षणिक और परीक्षाओं से संबंधित आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- डीयू पोर्टल पर कोविड संबंधित हर जानकारी उपलब्ध, शिक्षकों और छात्रों को मिल रही मदद
DUSU के 52 छात्र संघों की बैठक
स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष (President of Student Union) अक्षय दहिया ने बताया कोरोना की दूसरी लहर के कारण मौजूदा समय में शैक्षणिक वर्षों में कई समस्याएं सामने आ रही हैं जिसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों के छात्र संघ के साथ बैठक की गई. इसमें छात्रों से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई और उनके समाधान को लेकर रणनीति बनाई गई. छात्र संघ ने चर्चा की कि किस प्रकार से छात्रों के मुद्दों को कॉलेज के अधिकारियों तक पहुंचाया जाए.
ये भी पढ़ें- Delhi University: एडहॉक शिक्षकों की जॉइनिंग पर विवाद, प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग
ABE और OBE समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में छात्र संघ ने चर्चा की असेसमेंट बेल्ट एग्जाम (Assessment belt exam) के तहत परीक्षा देने वाले छात्रों को अपना असाइनमेंट जमा करने का एक और मौका दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उपस्थिति असाइनमेंट के मूल्यांकन के अनुपात में नहीं होनी चाहिए और ऑनलाइन बुक एग्जाम (Online book exam) को दो चरणों में आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे कि अंतिम वर्ष के छात्र यदि एग्जाम नहीं दे पाएं तो उन्हें एक और मौका दिया जाए. साथ ही ऑनलाइन बुक एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क में 100 फ़ीसदी रियायत होनी चाहिए.
इसके अलावा मौजूदा महामारी के चलते यदि किसी छात्र के माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु हो गई है तो उन छात्रों की फीस विश्वविद्यालय द्वारा वापस की जानी चाहिए. दृष्टिहीन छात्र लेखक (Blind student writer) की फीस स्वीकृत नहीं की जानी चाहिए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (Delhi University Student Union) की ओर से कहा गया कि हम मौजूदा हालातों में हर एक छात्र तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि छात्र को होने वाली परेशानियां दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन (Delhi University Administration) तक पहुंचाई जाए, उनका समाधान करवाया जाए.