नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) द्वारा विद्यार्थियों के लिए सोमवार को महत्वपूर्ण सलाह जारी की गई है. डीयू एसओएल ने कहा है कि विद्यार्थी किसी भी आयोजन में बिना पूर्व पंजीकरण के न पहुंचे. एसओएल के प्राचार्य उमा शंकर पांडेय की ओर से कहा गया है कि वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी, एसओएल द्वारा आयोजित किसी भी आयोजन में बिना पंजीकरण कराए पहुंचकर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं.
यह सलाह छात्रों को तब दी गई है, जब हाल में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में आयोजित डिग्री मेला रद्द कर दिया गया था और भारी संख्या में छात्रों के पहुंचने से वहां भगदड़ मच गई थी. इसके बाद एसओएल ने नोटिस जारी करके कहा था कि जो छात्र डिग्री नहीं ले पाए हैं, उन्हें डाक से डिग्री भेज दी जाएगी.
अनुशासन का पालन करें छात्र: प्राचार्य उमा शंकर पांडेय ने कहा कि छात्र किसी भी आयोजन के लिए निर्धारित स्थान पहुंचने पर अनुशासन का ध्यान रखें. जो विद्यार्थी किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्क कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-NIRF Ranking: विश्वविद्यालय श्रेणी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे स्थान पर, डीयू का 11वां नंबर
बिना पंजीकरण पहुंचे थे छात्र: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की तरफ से कहा गया है कि 3 जून, 2023 को डिग्री मेले के आयोजन के दौरान आयोजन स्थल पर बहुत से ऐसे विद्यार्थी भी पहुंच गए थे, जिन्होंने इसके लिए पंजीकरण नहीं कराया था. इसके फलस्वरूप अनावश्यक भीड़ हो गई थी और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-Degree Fair Canceled: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में डिग्री मेला हुआ रद्द, मची भगदड़