ETV Bharat / state

Delhi University का नया सत्र 16 अगस्त से, एनसीसी कैडेट्स को बनाया जाएगा एंटी रैगिंग स्क्वॉड

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 12:42 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में नए अकादमिक सत्र की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है. वहीं डीयू ने रैंगिंग को रोकने के लिए एंटी रैगिंग स्क्वॉड बनाया गया है. इसके लिए एनसीसी के कैडेट को तैयार किया गया है. सादे वर्दी में कई लोगों को परिसर में घूमने को कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में नया शिक्षा सत्र 16 अगस्त से शुरू हो रहा है. नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं को रैगिंग जैसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए डीयू ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. डीयू ने इस बार तय किया है कि रैगिंग करने वाले छात्र-छात्राओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए डीयू प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. डीयू प्रशासन एक तरफ जहां पुराने छात्रों को रैगिंग करने से मना करने के लिए अभियान चला रहा है, वहीं नए छात्रों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहा है कि यदि कोई उनके साथ रैगिंग करता है या किसी भी तरह से परेशान करता है तो वह किस अपनी शिकायत करें.

छात्रों के पास डीयू के हेल्पलाइन नंबर के साथ ही पुलिस से शिकायत करने का भी विकल्प है. दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर और इससे संबंध कॉलेजों के बाहर दिल्ली पुलिस कर्मी तैनात होंगे जो परिसर के बाहर होने वाली रैगिंग को रोकेंगे. डीयू ने पुलिस से अनुरोध किया है कि महिला कॉलेजों के सामने सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करें ताकि वहां किसी भी प्रकार से रैगिंग की संभावना ना रहे.

16 से 18 अगस्त तक नो रैगिंग वीक
डीयू अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर या उसके आसपास रैगिंग रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए 11 अगस्त को आयोजित डीयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में कई फैसले लिए हैं. विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाए रखने और परिसर को रैगिंग फ्री करने के लिए छात्रों को सुझाव भी दिए गए हैं और नए छात्रों की क्लास शुरू होने से रैगिंग को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.

यूजीसी के निर्देशानुसार, इस वर्ष 16 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग वीक मनाया जाएगा. डीयू के नॉर्थ और साउथ कैंपस में रैगिंग रोकने के लिए अंग्रेजी और हिंदी में पोस्टर लगाए जाएंगे. कॉलेज और हॉस्टल प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि बाहरी लोगों का प्रवेश न होने दिया जाए.

एनसीसी छात्रों को बतौर वोलेंटियर किया जाएगा तैनात
डीयू अधिकारियों की बैठक के बाद सभी कॉलेजों से अनुरोध किया गया है कि वे एनसीसी छात्रों की मदद से एंटी रैगिंग स्क्वाड, अनुशासन समिति और विजिलेंस टीम बनाएं. डीयू में गर्मी की छुट्टियां 15 अगस्त तक है. 16 अगस्त से नया सत्र शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः

DU Admission: कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों की होगी मदद

Delhi University Protest: DU प्रशासन ने हड़ताली छात्रों को किया पुलिस के हवाले, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में नया शिक्षा सत्र 16 अगस्त से शुरू हो रहा है. नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं को रैगिंग जैसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए डीयू ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. डीयू ने इस बार तय किया है कि रैगिंग करने वाले छात्र-छात्राओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए डीयू प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. डीयू प्रशासन एक तरफ जहां पुराने छात्रों को रैगिंग करने से मना करने के लिए अभियान चला रहा है, वहीं नए छात्रों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहा है कि यदि कोई उनके साथ रैगिंग करता है या किसी भी तरह से परेशान करता है तो वह किस अपनी शिकायत करें.

छात्रों के पास डीयू के हेल्पलाइन नंबर के साथ ही पुलिस से शिकायत करने का भी विकल्प है. दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर और इससे संबंध कॉलेजों के बाहर दिल्ली पुलिस कर्मी तैनात होंगे जो परिसर के बाहर होने वाली रैगिंग को रोकेंगे. डीयू ने पुलिस से अनुरोध किया है कि महिला कॉलेजों के सामने सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करें ताकि वहां किसी भी प्रकार से रैगिंग की संभावना ना रहे.

16 से 18 अगस्त तक नो रैगिंग वीक
डीयू अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर या उसके आसपास रैगिंग रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए 11 अगस्त को आयोजित डीयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में कई फैसले लिए हैं. विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाए रखने और परिसर को रैगिंग फ्री करने के लिए छात्रों को सुझाव भी दिए गए हैं और नए छात्रों की क्लास शुरू होने से रैगिंग को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.

यूजीसी के निर्देशानुसार, इस वर्ष 16 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग वीक मनाया जाएगा. डीयू के नॉर्थ और साउथ कैंपस में रैगिंग रोकने के लिए अंग्रेजी और हिंदी में पोस्टर लगाए जाएंगे. कॉलेज और हॉस्टल प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि बाहरी लोगों का प्रवेश न होने दिया जाए.

एनसीसी छात्रों को बतौर वोलेंटियर किया जाएगा तैनात
डीयू अधिकारियों की बैठक के बाद सभी कॉलेजों से अनुरोध किया गया है कि वे एनसीसी छात्रों की मदद से एंटी रैगिंग स्क्वाड, अनुशासन समिति और विजिलेंस टीम बनाएं. डीयू में गर्मी की छुट्टियां 15 अगस्त तक है. 16 अगस्त से नया सत्र शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः

DU Admission: कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों की होगी मदद

Delhi University Protest: DU प्रशासन ने हड़ताली छात्रों को किया पुलिस के हवाले, जानिए क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.