नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्रवेश पा चुके छात्र कॉलेज जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 16 अगस्त से क्लासेस शुरू होंगी. जिन छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला ले लिया है वे क्लासेस अटेंड कर सकेंगे. ऐसा देखने को मिलता है कि नए छात्रों का उनके सीनियर्स रैगिंग करते हैं. डीयू प्रशासन रैंगिंग को लेकर बेहद सख्त है. कॉलेज में रैगिंग करते हुए पाए जाने पर कॉलेज प्रशासन दोषी छात्रों के खिलाफ कठोर कारवाई करेगा. इसको लेकर डीयू में रैगिंग विरोधी सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त तक चलाया जाएगा.
डीयू ने ने जारी की गाइडलाइंस
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसमे रैगिंग करने वालों के खिलाफ नए छात्र किस तरह शिकायत कर सकते है, इसके बारे में जानकारी दी गई है. इसमें लिखा है, सबसे पहले तो रैगिंग को ना कहें. रैगिंग का समर्थन ना करें बल्कि इसकी सूचना दे. इसमें कहा गया है कि अगर कोई छात्र रैगिंग करता है तो उसकी डिग्री रद्द कर दी जाएगी.
रैगिंग हुई तो कैसे करें शिकायत
पोस्टर में लिखा है कि अगर कॉलेज में रैगिंग हुई है तो आप एक शिकायत लिखें और महाविद्यालय की शिकायत पेटी में डाल दें या फिर आप नजदीकी पीसीआर वैन को सूचित करें. छात्र proctor@du.ac.in या helpline@antirlogging.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. इसके अलावा महिला पुलिस से संपर्क कर भी शिकायत की जा सकती है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी परिसर, महाविद्यालय, विभाग, छात्रावास, संस्थान में किसी भी तरह की रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है.
ये भी पढ़ें: DU UG Admission 2023: डीयू में अबतक 62 हजार दाखिला, जानिए एडमिशन के लिए कौन सा कॉलेज रहा टॉप नंबर पर