ETV Bharat / state

DU : परीक्षा खत्म होने के 40 दिन के अंदर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई पाठ्यक्रमों का रिजल्ट घोषित - डीयू ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के रिजल्ट जारी किए

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स के रिजल्ट घोषित कर दिया है. ग्रेजुएशन के 36 कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन के 18 कोर्स के फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया गया है.

Delhi University
Delhi University
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 9:04 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन के 36 कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन के 18 कोर्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसके साथ ही डीयू ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का 50 फीसदी परीक्षा परिणाम परीक्षा खत्म होने के 40 दिन के अंदर जारी किया है.

वहीं इस संबंध में डीयू के एग्जामिनेशन डीन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि यह पहली बार है कि स्नातक के 36 कोर्स जिसमें 37 हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा 18 कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 65 हज़ार से अधिक छात्रों को शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में एक ईमेल भी भेजा गया है.

अब तक बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र, हिंदी एवं राजनीति विज्ञान, बीए (वोकेशनल) मानव संसाधन प्रबंधन, बीएससी (ऑनर्स) गृह विज्ञान, गणित व सांख्यिकी आदि पाठ्यक्रमों के रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. मालूम हो कि कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद मई-जून माह में दूसरे और तीसरे वर्ष के स्नातक छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन के 36 कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन के 18 कोर्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसके साथ ही डीयू ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का 50 फीसदी परीक्षा परिणाम परीक्षा खत्म होने के 40 दिन के अंदर जारी किया है.

वहीं इस संबंध में डीयू के एग्जामिनेशन डीन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि यह पहली बार है कि स्नातक के 36 कोर्स जिसमें 37 हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा 18 कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 65 हज़ार से अधिक छात्रों को शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में एक ईमेल भी भेजा गया है.

अब तक बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र, हिंदी एवं राजनीति विज्ञान, बीए (वोकेशनल) मानव संसाधन प्रबंधन, बीएससी (ऑनर्स) गृह विज्ञान, गणित व सांख्यिकी आदि पाठ्यक्रमों के रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. मालूम हो कि कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद मई-जून माह में दूसरे और तीसरे वर्ष के स्नातक छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 17, 2022, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.