नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए कटऑफ देर शाम आ सकती है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ( सीवीएस ) की ओर से पहली कट ऑफ कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
जिसके मुताबिक बीकॉम ऑनर्स, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स, बीए इंग्लिश ऑनर्स में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कट ऑफ 96.5 फ़ीसदी गई है. जबकि इन कोर्सों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों की कट ऑफ 96.25 फ़ीसदी है. वहीं कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में सबसे कम कट ऑफ बीए ऑनर्स हिंदी की है जो कि 79.5 फीसदी है.
दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन
बता दें कि इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. दाखिला प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी इच्छुक छात्र 14 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं वहीं 16 अक्टूबर तक छात्र फीस जमा करा सकेंगे. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज की कट ऑफ आ जाएगी.