ETV Bharat / state

डीयू : कॉलेज खोलने को लेकर प्रशासन कर रहा है तैयारी, पीजीडीएवी कॉलेज में मॉक ड्रिल - कोरोना नियमों का पालन दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय एक फरवरी से छात्रों के लिए खुलने जा रहा है. इसको लेकर कॉलेजों में तैयारी चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत कॉलेज में कोविड-19 टास्क फोर्स का भी गठन किया जा चुका है. पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग में कॉलेज खुलने पर किस तरह और कैसे छात्रों को प्रवेश दिया जाए, उसको लेकर एक मॉक ड्रिल की गई.

Delhi University administration is preparing to open a college
मॉक ड्रिल में पहुंचे छात्र
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय खुलने से पहले हुई मॉक ड्रिल में फर्स्ट ईयर से लेकर सेकंड ईयर के छात्र भी पहुंचे थे. वहीं पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ सावधानी और सतर्कता भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द कॉलेज की रौनक फिर से लौटती हुई दिखाई पड़ेगी.

मॉक ड्रिल में पहुंचे छात्र


कॉलेज आने के लिए उत्साहित दिखे छात्र

वहीं ऑनलाइन एडमिशन, पढ़ाई और पहले दिन के अनुभव से महरूम रहे फर्स्ट ईयर के छात्र मॉक ड्रिल में जब कॉलेज पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्रों ने कहा कि वह कॉलेज आने को लेकर काफी उत्साहित थे.

छात्रों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बेशक यह मॉक ड्रिल थी लेकिन आशा करते हैं कि जल्द ही कॉलेज में रोजाना आने के लिए अनुमति मिल जाएगी और हम पढ़ाई ऑनलाइन नहीं बल्कि क्लास में कर सकेंगे.



कोरोना नियमों का पालन करते हुए दिया प्रवेश

पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज कोविड -19 टास्क फोर्स के संयोजक प्रोफेसर बीएन चौधरी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में फर्स्ट ईयर से लेकर सेकंड ईयर के छात्र शामिल थे. उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने से लेकर लाइब्रेरी तक पहुंचने के दौरान तीन बार सैनिटाइजेशन, दो बार थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करने के बाद ही उन्हें लाइब्रेरी में प्रवेश मिला है.

फिलहाल कॉलेज केवल लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए ही खोला जा रहा है. इस दौरान मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का छात्रों को सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई.


पुस्तकालय छात्रों के स्वागत के लिए तैयार

पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के लाइब्रेरियन पवन मैथानी ने बताया कि पुस्तकालय छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. लाइब्रेरी में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए निशान भी बनाए गए हैं और सैनिटाइजर रखा गया है.

कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान किताब नहीं होने की शिकायत कर रहे थे जिसको संज्ञान में लेते हुए करीब 70 छात्रों को अब तक किताब भी ईशु की जा चुकी है.

पवन मैथानी, लाइब्रेरियन. पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

इसके अलावा मॉक ड्रिल के दौरान पहुंचे छात्रों को कोविड-19 का शिकार हुए एक प्रोफेसर ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि सावधानी और सतर्कता से ही महामारी से हम सभी को बचा सकते हैं. इसके लिए मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का हमें सख्ती से पालन करना होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय खुलने से पहले हुई मॉक ड्रिल में फर्स्ट ईयर से लेकर सेकंड ईयर के छात्र भी पहुंचे थे. वहीं पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ सावधानी और सतर्कता भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द कॉलेज की रौनक फिर से लौटती हुई दिखाई पड़ेगी.

मॉक ड्रिल में पहुंचे छात्र


कॉलेज आने के लिए उत्साहित दिखे छात्र

वहीं ऑनलाइन एडमिशन, पढ़ाई और पहले दिन के अनुभव से महरूम रहे फर्स्ट ईयर के छात्र मॉक ड्रिल में जब कॉलेज पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्रों ने कहा कि वह कॉलेज आने को लेकर काफी उत्साहित थे.

छात्रों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बेशक यह मॉक ड्रिल थी लेकिन आशा करते हैं कि जल्द ही कॉलेज में रोजाना आने के लिए अनुमति मिल जाएगी और हम पढ़ाई ऑनलाइन नहीं बल्कि क्लास में कर सकेंगे.



कोरोना नियमों का पालन करते हुए दिया प्रवेश

पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज कोविड -19 टास्क फोर्स के संयोजक प्रोफेसर बीएन चौधरी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में फर्स्ट ईयर से लेकर सेकंड ईयर के छात्र शामिल थे. उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने से लेकर लाइब्रेरी तक पहुंचने के दौरान तीन बार सैनिटाइजेशन, दो बार थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करने के बाद ही उन्हें लाइब्रेरी में प्रवेश मिला है.

फिलहाल कॉलेज केवल लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए ही खोला जा रहा है. इस दौरान मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का छात्रों को सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई.


पुस्तकालय छात्रों के स्वागत के लिए तैयार

पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के लाइब्रेरियन पवन मैथानी ने बताया कि पुस्तकालय छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. लाइब्रेरी में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए निशान भी बनाए गए हैं और सैनिटाइजर रखा गया है.

कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान किताब नहीं होने की शिकायत कर रहे थे जिसको संज्ञान में लेते हुए करीब 70 छात्रों को अब तक किताब भी ईशु की जा चुकी है.

पवन मैथानी, लाइब्रेरियन. पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

इसके अलावा मॉक ड्रिल के दौरान पहुंचे छात्रों को कोविड-19 का शिकार हुए एक प्रोफेसर ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि सावधानी और सतर्कता से ही महामारी से हम सभी को बचा सकते हैं. इसके लिए मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का हमें सख्ती से पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.