नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में अकादमिक काउंसिल (एसी) और एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) के चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है. नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
ईटीवी भारत ने एनडीटीएफ के महासचिव और वर्तमान में एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य डॉ. वीएस नेगी, जिन्हें एनडीटीएफ ने एग्जीक्यूटिव काउंसिल के उम्मीदवार के तौर पर दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है, उनसे बात की.
उन्होंने कहा कि इस बार एसी और ईसी के चुनाव में एडहॉक शिक्षकों को परमानेंट करना, प्रमोशन की प्रक्रिया और दिल्ली सरकार के द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों में फंड को लेकर आ रही समस्या सहित कई मुद्दे लेकर वह चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
एनडीटीएफ इन मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी..
डॉ. वीएस नेगी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में एनडीटीएफ ने जो काम किए हैं उसी के आधार पर वह चुनाव में उतरेगी. वहीं डॉ. नेगी ने बताया कि लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे एडहॉक शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया और सालों से रुके हुए प्रोमोशन प्रक्रिया का अब शुरू होना मुख्य चुनावी मुद्दे होंगे.
इसके अलावा कोविड-19 के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा फण्ड को लेकर 12 कॉलेजों को परेशान करना भी महत्वपूर्ण मुद्दा रहेगा. साथ ही एनडीटीएफ द्वारा फंड जारी करने को लेकर किए गए सभी प्रयासों को भी शिक्षकों के बीच साझा किए जाएंगे.
'शिक्षकों के हित में एनडीटीएफ रहा संघर्षरत'
वहीं डॉ. नेगी ने डूटा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एनडीटीएफ ने फंड जारी कराने को लेकर हर मुमकिन कोशिश की, ऑनलाइन/ ऑफलाइन धरने किए, यहां तक कि गिरफ्तारियां भी दीं, लेकिन डूटा ने इस दौरान महp मूक दर्शक की भूमिका निभाई. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डूटा ने फंड जारी न करने पर सरकार को अपनी मौखिक सहमति भी दी.
'चुनाव के लिए एनडीटीएफ करेगी ऑनलाइन कैम्पेनिंग'
वहीं डॉ. नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते फिजिकल कैंपेनिंग ज्यादा नहीं हो पाएगी. ऐसे में एनडीटीएफ अपनी उपलब्धियां लेकर ऑनलाइन मोड से ही शिक्षकों के बीच जाएगा. उन्होंने कहा कि सातवां वेतन आयोग लागू करवाना, प्रमोशन, एडहॉक शिक्षकों की सुरक्षा सहित तमाम बातें उनकी उपलब्धियां ही हैं, जिन्हें वह शिक्षकों के बीच साझा करेंगे.
ये हैं एनडीटीएफ के एसी और ईसी के उम्मीदवार..
बता दें कि एनडीटीएफ ने वर्तमान एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य डॉ. वीएस नेगी को दोबारा उम्मीदवार बनाया है. वह अकादमी काउंसिल और दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के भी सदस्य रह चुके हैं. वहीं एनडीटीएफ ने आकादमिक काउंसिल चुनाव के लिए शंभूनाथ सिंह आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, सुनील कुमार दयाल सिंह कॉलेज, सुदर्शन कुमार हिंदू कॉलेज, नैना हसीजा कालिंदी कॉलेज, अशोक यादव श्याम लाल कॉलेज, अनिल कुमार जाकिर हुसैन कॉलेज और नरेंद्र विश्नोई लॉ विभाग को उम्मीदवार बनाया है.
एसी और ईसी चुनाव का यह है शेड्यूल..
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चुनाव के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक मत सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर 2020 को होगा. वहीं मत पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2021 होगी. साथ ही नामांकन पत्रों की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2021 होगी. इसके अलावा नामांकन पत्रों के परीक्षण की तारीख 15 जनवरी 2021 रखी गई है.
वहीं नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 जनवरी 2021 रखी गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की सूची विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर 20 जनवरी 2021 को अपलोड कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 फरवरी 2021 को चुनाव आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः-DU: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विश्वविद्यालय खुलने का सर्कुलर, प्रशासन ने बताया फेक