ETV Bharat / state

G-20 Summit: दिल्ली यातायात पुलिस ने कारकेड रिहर्सल कर परखी जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां - g20 summit

जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कारकेड रिहर्सल कर रही है. शनिवार को भी कारकेड रिहर्सल किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 11:41 AM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस रविवार को कारकेड रिहर्सल कर रही है. पुलिस उन सभी मार्गों पर रिहर्सल कर रही है जिनसे से होकर जी 20 के मेहमानों को उनके होटल से कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान तक लाया और वापस ले जाया जाएगा. रिहर्सल के कारण राजधानी के विभिन्न मार्गों पर साढ़े 12 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. इसलिए पुलिस में इन मार्गों पर जाने से बचने का अनुरोध किया है. इससे पहले शनिवार को भी कारकेड रिहर्सल किया गया.

इन मार्गों पर किया गया रिहर्सल

पुलिस ने सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग तक, सरदार पटेल मार्ग से कौटिल्य मार्ग तक, सी हेक्सागन, जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग, बाराखंभा रोड लाइट सिगनल, मोती बाग, प्रेस इनक्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जोसेफ टीटो मार्ग से सिरीफोर्ट रोड, इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर, सलीमगढ़ बाईपास, शांतिवन चौक, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, गोलमेठी, मानसिंह रोड, मथुरा रोड, भैरव रोड से रिंग रोड, यशवंत प्लेस, जनपथ से कर्तव्य पथ तक, टॉलस्टॉय मार्ग से जनपथ तक, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, महात्मा गांधी मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, राजघाट चौक, शेरशाह रोड और सिरसा रोड पर रिहर्सल किया. विदेशी मेहमानों के काफिले में करीब 20 गाड़ियां ऐसी भी होंगी जिन्हें लेफ्ट हैंड ड्राइविंग करना होगा. उसके अनुसार सड़क पर चलने वाले उन वाहनों को भी मैनेज करना होगा जो यहां के पारंपरिक तरीके से चलते हैं.

इसलिए किया जा रहा रिहर्सल

दिल्ली के 16 होटल के साथ ही गुरुग्राम के दो होटलों में भी जी-20 में शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्ष और अन्य मेहमान रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम प्रगति मैदान में होना है. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न होटलों में ठहरे मेहमानों को वहां से प्रगति मैदान तक लाना और कार्यक्रम के बाद उन्हें वहां वापस ले जाना पुलिस और यातायात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. 10 सितंबर को सभी राष्ट्राध्यक्ष और उनकी पत्नियां राजघाट भी जाएंगे, इसलिए राजघाट का भी रूट लगाया गया है. विभिन्न होटलों से राजघाट और प्रगति मैदान तक आने और जाने के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, काफिले के बीच में कोई अन्य वाहन न आ जाए इसे देखते हुए रिहर्सल में तैयारियां पूरी की गई हैं.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: महरौली स्थित पुरातत्व पार्क का हो रहा जीर्णोद्धार, कितना हुआ काम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: सुरक्षा के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में बंद रह सकती है आवाजाही




नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस रविवार को कारकेड रिहर्सल कर रही है. पुलिस उन सभी मार्गों पर रिहर्सल कर रही है जिनसे से होकर जी 20 के मेहमानों को उनके होटल से कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान तक लाया और वापस ले जाया जाएगा. रिहर्सल के कारण राजधानी के विभिन्न मार्गों पर साढ़े 12 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. इसलिए पुलिस में इन मार्गों पर जाने से बचने का अनुरोध किया है. इससे पहले शनिवार को भी कारकेड रिहर्सल किया गया.

इन मार्गों पर किया गया रिहर्सल

पुलिस ने सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग तक, सरदार पटेल मार्ग से कौटिल्य मार्ग तक, सी हेक्सागन, जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग, बाराखंभा रोड लाइट सिगनल, मोती बाग, प्रेस इनक्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जोसेफ टीटो मार्ग से सिरीफोर्ट रोड, इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर, सलीमगढ़ बाईपास, शांतिवन चौक, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, गोलमेठी, मानसिंह रोड, मथुरा रोड, भैरव रोड से रिंग रोड, यशवंत प्लेस, जनपथ से कर्तव्य पथ तक, टॉलस्टॉय मार्ग से जनपथ तक, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, महात्मा गांधी मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, राजघाट चौक, शेरशाह रोड और सिरसा रोड पर रिहर्सल किया. विदेशी मेहमानों के काफिले में करीब 20 गाड़ियां ऐसी भी होंगी जिन्हें लेफ्ट हैंड ड्राइविंग करना होगा. उसके अनुसार सड़क पर चलने वाले उन वाहनों को भी मैनेज करना होगा जो यहां के पारंपरिक तरीके से चलते हैं.

इसलिए किया जा रहा रिहर्सल

दिल्ली के 16 होटल के साथ ही गुरुग्राम के दो होटलों में भी जी-20 में शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्ष और अन्य मेहमान रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम प्रगति मैदान में होना है. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न होटलों में ठहरे मेहमानों को वहां से प्रगति मैदान तक लाना और कार्यक्रम के बाद उन्हें वहां वापस ले जाना पुलिस और यातायात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. 10 सितंबर को सभी राष्ट्राध्यक्ष और उनकी पत्नियां राजघाट भी जाएंगे, इसलिए राजघाट का भी रूट लगाया गया है. विभिन्न होटलों से राजघाट और प्रगति मैदान तक आने और जाने के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, काफिले के बीच में कोई अन्य वाहन न आ जाए इसे देखते हुए रिहर्सल में तैयारियां पूरी की गई हैं.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: महरौली स्थित पुरातत्व पार्क का हो रहा जीर्णोद्धार, कितना हुआ काम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: सुरक्षा के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में बंद रह सकती है आवाजाही




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.