नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर 11 बजे तक ट्रैफिक रूट मैनेजमेंट का रिहर्सल किया. पुलिस ने उन सभी मार्गों पर रिहर्सल किया, जिन मार्गों से होकर जी-20 के मेहमानों को उनके होटल से कार्यक्रम स्थल यानी प्रगति मैदान तक लाया जाएगा और वापस ले जाया जाएगा. रिहर्सल के कारण राजधानी के विभिन्न मार्गों पर सुबह 11 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. इसलिए पुलिस ने इन मार्गों पर जाने से बचने का अनुरोध किया है.
यातायात मैनेजमेंट होगी बड़ी चुनौती : राजधानी दिल्ली के 14 होटल के साथ ही गुरुग्राम के होटलों में भी जी-20 में शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्ष और अन्य मेहमान रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम प्रगति मैदान में होना है. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न होटलों में ठहरे मेहमानों को वहां से प्रगति मैदान तक लाना और कार्यक्रम के बाद उन्हें वहां पर वापस ले जाना पुलिस और यातायात पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी. वहीं कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी राष्ट्राध्यक्ष राजघाट भी जाएंगे. इसलिए राजघाट का भी रूट लगाया गया है. विभिन्न होटलों से राजघाट और प्रगति मैदान तक आने और जाने के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, काफिले के बीच में कोई अन्य वाहन ना आ जाए, इसे देखते हुए रिहर्सल में तैयारियां पूरी की गई है.
बंद किए जाएंगे लिंक कट : यातायात पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन मार्गों से मेहमानों को लाया और ले जाया जाना है, उन मार्गों पर बने कट को बैरिकेड लगाकर अस्थाई रूप से बंद किया जाएगा, ताकि मेहमानों के काफिले में कोई अन्य वाहन प्रवेश न कर सके. रूट के दौरान चौराहों को सिग्नल फ्री रखा जाएगा. यातायात पुलिस यह भी देख रही है कि मुख्य मार्गों पर कितने कट हैं, जिन्हें बंद किए जाने की जरूरत है. जिन कटों पर यातायात पुलिस तैनात किए जाने की जरूरत होगी, वहां कर्मियों को तैनात भी किया जाएगा.
-
#WATCH | Delhi Police's traffic unit conducts rehearsal from various hotels to Pragati Maidan ahead of the upcoming G20 summit pic.twitter.com/LV2zzBOOAS
— ANI (@ANI) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi Police's traffic unit conducts rehearsal from various hotels to Pragati Maidan ahead of the upcoming G20 summit pic.twitter.com/LV2zzBOOAS
— ANI (@ANI) August 21, 2023#WATCH | Delhi Police's traffic unit conducts rehearsal from various hotels to Pragati Maidan ahead of the upcoming G20 summit pic.twitter.com/LV2zzBOOAS
— ANI (@ANI) August 21, 2023
इन मार्गों पर किया गया रिहर्सल : यातायात पुलिस ने कार्यक्रम स्थल तक आने जाने वाले दर्जन भर मार्गों पर रिहर्सल किया. इसके कारण सलीमगढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, भैरव मार्ग, मथुरा रोड, सी हेक्सागन सरदार पटेल मार्ग, गुरुग्राम रोड, रिंग रोड और आउटर रिंग रोड आदि पर यातायात प्रभावित हुआ. यह रिहर्सल इसलिए भी किया गया है क्योंकि विदेशी मेहमानों के काफिले में करीब 20 गाड़ियां ऐसी भी होंगी, जिन्हें लेफ्ट हैंड ड्राइविंग करना होगा. उसके अनुसार सड़क पर चलने वाले उन वाहनों को भी मैनेज करना होगा, जो यहां के पारंपरिक तरीके से चलते हैं.
ये भी पढे़ंः
G20 Summit: दिल्ली सरकार के स्टाफ को मेडिकल ट्रेनिंग, एम्स ने किया जी20 सम्मेलन के लिए इमरजेंसी रेडी