ETV Bharat / state

दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर जारी की एडवाइजरी

सोमवार को गणतंत्र परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने रिहर्सल के चलते कुछ मार्गों से लोगों को बचने के लिए कहा है. आइए जानते हैं कि दिल्लीवासियों को सोमवार को किन-किन रास्तों से गुजरने से बचना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 7:04 AM IST

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सोमवार को आयोजित होने वाली है. अब इस परेड के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर तक परेड वाले रास्ते से दूर रहने की सलाह दी है. परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के साथ प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की है. इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन...

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी. विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पथ पर 22 जनवरी से शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर से ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही ट्रैफिक को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी.

फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमालः दक्षिण दिल्ली से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिएः

  1. दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल.
  2. चिल्ला रेडलाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर कहीं और जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  3. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में जाने वाले वाहन यहां से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपनी मंजिल की ओर जा सकेंगे.
  4. कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल से टीचर बोले- डिप्रेशन में हूं, मरने की कगार पर हूं, रिटायर कर दीजिए..., जानें पूरा मामला

भारी वाहन को दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्रीः ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रविवार रात 9 बजे से परेड समाप्त होने तक दिल्ली के सभी बॉर्डरों से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच भारी वाहनों को जाने की भी अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: 100 गवाह और 3,000 पन्नों का आरोप पत्र खोलेगा श्रद्धा हत्याकांड का राज

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सोमवार को आयोजित होने वाली है. अब इस परेड के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर तक परेड वाले रास्ते से दूर रहने की सलाह दी है. परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के साथ प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की है. इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन...

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी. विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पथ पर 22 जनवरी से शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर से ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही ट्रैफिक को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी.

फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमालः दक्षिण दिल्ली से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिएः

  1. दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल.
  2. चिल्ला रेडलाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर कहीं और जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  3. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में जाने वाले वाहन यहां से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपनी मंजिल की ओर जा सकेंगे.
  4. कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल से टीचर बोले- डिप्रेशन में हूं, मरने की कगार पर हूं, रिटायर कर दीजिए..., जानें पूरा मामला

भारी वाहन को दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्रीः ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रविवार रात 9 बजे से परेड समाप्त होने तक दिल्ली के सभी बॉर्डरों से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच भारी वाहनों को जाने की भी अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: 100 गवाह और 3,000 पन्नों का आरोप पत्र खोलेगा श्रद्धा हत्याकांड का राज

Last Updated : Jan 23, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.