नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारिश से गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं कई परेशानियां भी सामने आ रही हैं. बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. कई गाड़ियों के टायर पानी में डूबे हुए नजर आए. दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके में भी जलभराव हो गया. जिससे वहां लंबा जाम लग गया और जो लोग सुबह निकले थे वे घंटों जाम में फंसे रहे.
ऑफिस पहुंचने में हुई देरी
बता दें कि खानपुर के महरौली बदरपुर रोड पर पानी निकासी के लिए मोटर तक लगाई गई है, लेकिन सुबह से हो रही बारिश में मोटर भी बेअसर साबित हुई. बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है. सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई.
एक ऑटो चालक ने बताया कि 500 मीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे से भी अधिक समय लग गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति जो अपनी निजी गाड़ी से दफ्तर के लिए निकले थे, उन्होंने कहा कि सुबह से निकले हैं और जाम में फंसे होने के कारण काफी देर हो चुकी है. इसी तरह पैदल चलने वालों को भी मजबूरन सड़क पर भरे पानी के बीच में से चलकर जाना पड़ रहा.
सरकारी दावों की खुली पोल
जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है. हर बारिश में इस इलाके में जलभराव की समस्या आती है और नगर निगम, दिल्ली सरकार दावा करती है कि बरसात के पानी के निकासी की व्यवस्था हो गई है. सड़कों पर पानी नहीं भरेगा, लेकिन बारिश इन सभी के दावों की पोल खोल देती है.