नई दिल्लीः दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) के एक छात्र को मौजूदा प्लेसमेंट सीजन में विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक 85 लाख 30 हजार रुपये सालाना का डोमेस्टिक पैकेज मिला है. डीटीयू के प्लेसमेंट अधिकारी राजेश रोहिल्ला ने बताया कि बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र का प्लेसमेंट एटलेशियन कंपनी ने देश में ही नियुक्ति के लिए किया है.
उन्होंने बताया कि अभी तक विश्वविद्यालय में कुल 921 छात्रों को प्लेसमेंट के ऑफर मिल चुके हैं. इनमें से 193 बच्चों को 20 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. प्लेसमेंट में अधिकतर ऑफर कंप्यूटर साइंस, आईटी, साफ्टवेयर इंजीनियरिंग वाले छात्रों को मिले हैं. अभी तो प्लेसमेंट की शुरुआत हुई है. विदेशों में तैनाती के लिए भी कंपनियां अभी आएंगी. अभी कंपनियां देश में ही नियुक्ति के लिए भर्ती कर रही हैं. प्लेसमेंट की प्रक्रिया मई तक चलेगी.
रोहिल्ला ने बताया कि पिछले साल डीटीयू के एक छात्र को विदेश में तैनाती के लिए डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला था. इस बार उम्मीद है कि पिछले साल का रिकॉर्ड टूटेगा. विश्वविद्यालय में बीटेक में 15 कोर्स चलते हैं. अभी अंतिम वर्ष में दो हजार से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत हैं. ये सभी छात्र प्लेसमेंट की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. जिसको जैसा ऑफर मिल रहा है उसी हिसाब से बच्चे अपनी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते कई साल से डीटीयू के छात्रों को अच्छे आफर मिल रहे हैं. साल दर साल पैकेज की राशि में बढ़ोत्तरी हो रही है. विश्वविद्यालय में हर साल 100 से ज्यादा कंपनिया प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
बता दें, डीटीयू दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राज्य विश्वविद्यालय है. यह दिल्ली का प्रमुख प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है. यहां से बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके निकलते हैं. यहां प्रमुख रूप से बीटेक और एमटेक के कोर्स चलाए जाते हैं. इसमें दाखिला जेईई मैन वाले छात्रों में से डीटीयू, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टैक्नोलाजी (एनएसयूटी), दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योर यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय के लिए आयोजित संयुक्त दाखिला काउंसलिंग (जैक) के जरिए किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः 13 दिसंबर को हो रहे बुध धनु राशि में वक्री, 15 दिन का रहेगा वक्री काल