नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों की हैप्पीनेस क्लास का हिस्सा बनकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बाल दिवस मनाया. हैप्पीनेस की इस विशेष क्लास का संचालन बच्चों ने स्वयं किया. वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि छात्रों को टीचर बनता देख अच्छा लगा. वहीं बच्चों ने भी शिक्षा मंत्री से अपने अनुभव साझा किए और कहा कि लॉकडाउन के दौरान हैप्पीनेस क्लासेस से प्रेरणा मिली और उनका बोर्डम दूर हुआ.
बच्चों की हैप्पीनेस क्लास में शामिल हुए शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों द्वारा संचालित की गई हैप्पीनेस क्लास का हिस्सा बन बाल दिवस मनाया. वहीं बच्चों को ही शिक्षकों की भूमिका निभाते देख शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से छात्र हैप्पीनेस क्लास को अनोखे तरीके से अभिभावकों और दोस्तों के साथ साझा करते हैं.
ऐसे में हमारे छात्रों को हैप्पीनेस करिकुलम का टीचर बनते देख बहुत खुशी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि दो साल पहले यह हैप्पीनेस क्लास शुरू की गई थी और कोरोना महामारी के मुश्किल भरे समय में भी यह क्लासेस जारी रहीं.
हैप्पीनेस क्लास से दूर हुआ बोर्डम
बच्चों ने भी शिक्षा मंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि स्कूल बंद होने के बाद रोजाना चल रही हैप्पीनेस क्लासेस से उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आए. साथ ही छात्रों ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ माइंडफूलनेस की प्रक्रिया करते हैं जिसे करके निराशा के दौर में भी मन शांत रहता है और बोर्डम दूर होता है. वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि इसी हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से उन्होंने आपसी रिश्तों का सम्मान करना और भौतिकवादी जरूरतों से ऊपर उठकर सोचना सीखा है.