नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के चलते 'Sully Deals' एप के खिलाफ FIR दर्ज की है. Sulli Deal नामक इस एप द्वारा फोटो इस्तेमाल करने के चलते विवाद खड़ा हुआ था. दिल्ली महिला आयोग (Women's Commission notice to Delhi Police) ने भी इस मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया था.
इस बाबत दिल्ली पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते यह FIR दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में आगे छानबीन कर रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कई मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरें 'GitHub' के होस्टिंग का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट पर अपलोड की गई थीं. यह बताया गया कि रविवार, 4 जुलाई को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें एक अज्ञात समूह द्वारा Sully Deals के नाम से गिटहब का उपयोग करके एक एप पर अपलोड की गई हैं. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने देश की सुरक्षा एजेंसियों से भी महिला पत्रकारों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले पर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. महिला पैनल ने पुलिस से 12 जुलाई तक जवाब मांगा है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल के अनुसार नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पुलिस को एक शिकायत मिली थी. यह शिकायत Sully Deals मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में थी. इस शिकायत को लेकर आईपीसी की धारा 354 A के तहत स्पेशल सेल की साइबर सेल ने FIR दर्ज की है. इस मामले में GitHub को नोटिस भेजकर पुलिस ने इस मामले से संबंधित डिटेल मांगी है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इसे चिंताजनक बताया है.
ये भी पढ़ें-सुल्ली डील्स : महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला
इस एप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों की बोली लगाई जा रही है. अब तक इसे चलाने वालों के बारे में पता नहीं चल सका है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
गिटहब (GitHub) एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें ओपन सोर्स कोड का भंडार है. एप सुल्ली डील्स' गिटहब पर बनाया और इस्तेमाल किया गया था. वेबसाइट 'सुल्ली डील्स' ने मुस्लिम महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, विश्लेषकों, कलाकारों और शोधकर्ताओं को निशाना बनाने की कोशिश की. उनमें से अधिकांश भारतीय थे.
वेबसाइट - जिसे "समुदाय संचालित ओपन सोर्स प्रोजेक्ट" (self-described as a “community driven open source project”) के रूप में वर्णित किया गया है - ने मुस्लिम महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, विश्लेषकों, कलाकारों और शोधकर्ताओं को प्रोफाइल अपलोड किया और उन्हें "नीलामी के लिए" रखा. इसमें अधिकांश महिलाएं भारतीय थीं. इसके साथ ही पाकिस्तान सहित अन्य देशों की महिलाओं का भी नाम लिया गया था.
इसमें मुस्लिम महिलाओं की सोशल मीडिया प्रोफाइल खास तौर पर ट्विटर से फोटो लेकर अपलोड किया गया है. इसमें 80 से ज्यादा महिलाओं की तस्वीर उनके नाम के साथ डाली गईं थी. इन फोटो के साथ उनकी कीमत लिखी गई थी. इस एप में टॉप पर लिखा था Find Your Sulli. जैसे ही इस पर क्लिक किया जाता तो एक मुस्लिम महिला की फोटो, नाम और ट्विटर हैंडल की डिटेल्स साने आ जाती थी. फिलहाल इसे GtiHub से हटा दिया है.
पत्रकार फातिमा खान, जिन्होंने 2020 के उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के बारे में रिपोर्ट किया, उन लोगों में शामिल थीं, जिन्हें एप पर सूचीबद्ध किया गया था.
ये भी पढ़ें-बालिका वधू बनने से बची दिल्ली की नाबालिग, महिला आयोग ने लिया एक्शन