नई दिल्ली: राजधानी के विभिन्न हिस्सों में झपटमारों का आतंक फैला हुआ है. रोजाना 20 से ज्यादा झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. हाइकोर्ट भी ऐसे हालात को लेकर चिंता जता चुकी है. ऐसे में स्पेशल सेल लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है.
जारी रहेगी कार्रवाई
बीते 96 घंटे में पांच जगहों पर हुई मुठभेड़ में पांच बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. इसे लेकर डीसीपी स्पेशल सेल का कहना है कि आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से यह बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों की धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी.
बढ़ रहा है आतंक
जानकारी के अनुसार दिल्ली में झपटमारों का आतंक लगातार चल रहा है. कहीं प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स छीन लिया जाता है तो कहीं मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से मोबाइल झपट लिया जाता है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर हाई कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि झपटमारी की वारदातों में कमी आये. वहीं पुलिस अधिकारियों ने सभी जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं स्पेशल सेल को झपटमार एवं लुटेरों को पकड़ने के लिए लगा रखा है.
बचाव में चलानी पड़ती है गोली
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि झपटमारी एवं लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ न केवल स्पेशल सेल बल्कि क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस भी लगातार दबिश देती है. इस दौरान गुप्त सूचना पर काफी संख्या में बदमाश गिरफ्तार भी किए जाते हैं. पिछले कुछ दिनों में स्पेशल सेल की टीम ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उनकी तरफ से पुलिस टीम पर गोली चलाई गई. इस दौरान पुलिस को भी अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी, जिसकी वजह से कुछ बदमाश घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की धरपकड़ का असर जल्द ही देखने को मिलेगा और इस तरह की वारदातों में कमी आएगी.
- 17 अक्टूबर- द्वारका इलाके में प्रिंस तेवतिया नामक बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल
- 16 अक्टूबर - रोहिणी इलाके में राजकुमार उर्फ रावण से स्पेशल सेल की मुठभेड़, गोली से रावण हुआ घायल
- 15 अक्टूबर - वजीराबाद इलाके में हुई मुठभेड़ में स्पेशल सेल की गोली से रवि नामक बदमाश घायल.
- 14अक्टूबर रात 8 बजे- भलस्वा के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली.
- 14 अक्टूबर रात 9 बजे- राजघाट के पास हुई मुठभेड़ में गोली लगने से इमरान नामक युवक हुआ घायल.