नई दिल्ली: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी( DSEU ) ने डॉ. रिहान खान सूरी और डॉ. स्निग्धा पटनायक को प्रो. वाइस चांसलर नियुक्त किया है. वहीं इसको लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति निहारिका वोहरा ने कहा कि हमें इस तरह के प्रतिष्ठित और अनुभवी सदस्यों को अपने साथ पाकर खुशी हो रही है. साथ ही कहा कि हमें इनके अनुभवों से काफी फायदा होगा.
वहीं प्रो वाइस चांसलर डॉ. रिहान खान सूरी ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक नई चुनौती है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक नई शुरुआत है, जहां पारंपरिक डिग्री कार्यक्रमों(traditional degree programs) से हम आगे बढ़ रहे हैं. उद्योग के साथ घनिष्ठ साझेदारी के साथ कौशल आधारित डिप्लोमा(skill based diploma) और डिग्री कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:-2 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा सत्र, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
बता दें कि डॉ. सूरी जामिया मिल्लिया इस्लामिया(Jamia Millia Islamia) में प्लेसमेंट सेल(placement cell) के प्रमुख रह चुके हैं. इसके अलावा नवनियुक्त प्रो वाइस चांसलर डॉ. स्निग्धा पटनायक ने कहा कि मैं इस विश्वविद्यालय का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.
ये भी पढ़े:-दिल्ली में शुरू हुई स्किल यूनिवर्सिटी, सीएम ने कहा- साकार हो रहा सपना
उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार विश्वविद्यालय के बारे में सुना तो मुझे पता था कि यह पारंपरिक उच्च शिक्षा मॉडल से बहुत अलग है. बता दें कि डॉ. पटनायक स्कूल ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जेवियर यूनिवर्सिटी(Dr. Patnaik School of Human Resource Management Xavier University) और ओडिशा में पूर्व डीन थी.