ETV Bharat / state

CBSE 12th Board Result: 93.24 फीसदी अंकों के साथ चौथे नंबर पर दिल्ली, जारी नहीं हुई टॉपर लिस्ट - CBSE declared 12th exam results

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड द्वारा इस बार भी योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है. अगर रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो हर साल की तरह ही इस साल भी नंबर एक पर त्रिवेंदपुरम रहा है. इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई और चौथे नंबर पर दिल्ली वेस्ट रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में गत कुछ वर्षों की तरह ही इस साल भी बारहवीं बोर्ड के परिणाम आउट करने के बाद टापर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्रों के बीच बिना मतलब के प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है. साथ ही, बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा है. हालांकि, बोर्ड 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं. वहीं अगर रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो हर साल की तरह ही इस साल भी नंबर एक पर त्रिवेंदपुरम रहा है. इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई और चौथे नंबर पर दिल्ली वेस्ट रहा है.

रीजन वाइज जाने पास प्रतिशत

  1. तिरुवनंतपुरम 99.91
  2. बेंगलुरु 98.64
  3. चेन्नई 97.40
  4. दिल्ली पश्चिम 93.24
  5. चंडीगढ़ 91.84
  6. दिल्ली ईस्ट 91.50
  7. अजमेर 89.27
  8. पुणे 87.28
  9. पंचकुला 86.93
  10. पटना 85.47
  11. भुवनेश्वर 83.89
  12. गुवाहाटी 83.73
  13. भोपाल 83.54
  14. नोएडा 80.36

भारत और विदेश में रहने वाले छात्रों के लिए दस्तावेजों की उपलब्धता
भारत में रहनेवाले नियमित छात्रों के लिएः परिणाम के दस्तावेज छात्रों को उनके डिजिलॉकर में उपलब्ध करा दिए जाएंगे. डिजिलॉकर तक पहुंचने की समस्या से बचने के लिए, इस साल पुनः सीबीएसई ने स्कूलों को अग्रिम रूप से पिन प्रदान किया है, जो उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने से पहले दे दिया जाएगा. छात्र या तो अपने पिन का उपयोग करके या अपने आधार नंबर से अपने डिजिलॉकर में लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड छात्रों को उनके स्कूलों के माध्यम से मुद्रित मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा.

विदेशों में रहने वाले नियमित छात्रों के लिएः विदेशों में रहने वाले नियमित छात्र भी सीबीएसई डिजिलॉकर पेज के माध्यम से अपने ईमेल पर अपने डिजिटल दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. उनके प्रिंटेड मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट उनके स्कूलों के माध्यम से दिए जाएंगे.

निजी छात्रों के लिएः निजी छात्रों को भी उनके डिजिलॉकर में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें उनके आधार नंबर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली पूर्व एवं पश्चिम के छात्रों को छोड़कर मुद्रित दस्तावेज परीक्षा के आवेदन प्रपत्र में दिए गए पते पर भेजे जाएंगे. दिल्ली पूर्व और पश्चिम के छात्रों के लिए मुद्रित दस्तावेज उनके परीक्षा केंद्र से उपलब्ध होंगे.

सत्यापन, फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकनः सीबीएसई छात्रों को उनके अंक सत्यापित करने, फोटोकॉपी प्राप्त करने और पुनर्मूल्यांकन हेतु पिछले वर्षों में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं की भांति इस वर्ष भी यह सुविधाएं प्रदान करेगा. इस संबंध में अलग से नोटिस जारी किया जा रहा है. हालांकि इस सुविधा के शुरू होने की तारीख 16.05.2023 है.

ये भी पढ़ेंः Assembly elections 2023: इस बार कर्नाटक चुनाव में बागियों की फेहरिस्त है लंबी, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

परीक्षा परिणाम में सुधार का अवसरः राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिशों के आलोक में सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है. साथ ही, जैसा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में परिकल्पना की गई है कि छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए और अधिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए. इसलिए 12वीं कक्षा के छात्रों को पूरक परीक्षा में 01 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी. उन सभी छात्रों के लिए जिन्हें पूरक श्रेणी में रखा गया है और वह छात्र जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी. पूरक परीक्षा की तारीख शीर्घ जारी की जायेगी. मुख्य परीक्षा- 2023 के पाठ्यक्रम के आधार पर पूरक परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ेंः CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में गत कुछ वर्षों की तरह ही इस साल भी बारहवीं बोर्ड के परिणाम आउट करने के बाद टापर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्रों के बीच बिना मतलब के प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है. साथ ही, बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा है. हालांकि, बोर्ड 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं. वहीं अगर रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो हर साल की तरह ही इस साल भी नंबर एक पर त्रिवेंदपुरम रहा है. इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई और चौथे नंबर पर दिल्ली वेस्ट रहा है.

रीजन वाइज जाने पास प्रतिशत

  1. तिरुवनंतपुरम 99.91
  2. बेंगलुरु 98.64
  3. चेन्नई 97.40
  4. दिल्ली पश्चिम 93.24
  5. चंडीगढ़ 91.84
  6. दिल्ली ईस्ट 91.50
  7. अजमेर 89.27
  8. पुणे 87.28
  9. पंचकुला 86.93
  10. पटना 85.47
  11. भुवनेश्वर 83.89
  12. गुवाहाटी 83.73
  13. भोपाल 83.54
  14. नोएडा 80.36

भारत और विदेश में रहने वाले छात्रों के लिए दस्तावेजों की उपलब्धता
भारत में रहनेवाले नियमित छात्रों के लिएः परिणाम के दस्तावेज छात्रों को उनके डिजिलॉकर में उपलब्ध करा दिए जाएंगे. डिजिलॉकर तक पहुंचने की समस्या से बचने के लिए, इस साल पुनः सीबीएसई ने स्कूलों को अग्रिम रूप से पिन प्रदान किया है, जो उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने से पहले दे दिया जाएगा. छात्र या तो अपने पिन का उपयोग करके या अपने आधार नंबर से अपने डिजिलॉकर में लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड छात्रों को उनके स्कूलों के माध्यम से मुद्रित मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा.

विदेशों में रहने वाले नियमित छात्रों के लिएः विदेशों में रहने वाले नियमित छात्र भी सीबीएसई डिजिलॉकर पेज के माध्यम से अपने ईमेल पर अपने डिजिटल दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. उनके प्रिंटेड मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट उनके स्कूलों के माध्यम से दिए जाएंगे.

निजी छात्रों के लिएः निजी छात्रों को भी उनके डिजिलॉकर में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें उनके आधार नंबर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली पूर्व एवं पश्चिम के छात्रों को छोड़कर मुद्रित दस्तावेज परीक्षा के आवेदन प्रपत्र में दिए गए पते पर भेजे जाएंगे. दिल्ली पूर्व और पश्चिम के छात्रों के लिए मुद्रित दस्तावेज उनके परीक्षा केंद्र से उपलब्ध होंगे.

सत्यापन, फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकनः सीबीएसई छात्रों को उनके अंक सत्यापित करने, फोटोकॉपी प्राप्त करने और पुनर्मूल्यांकन हेतु पिछले वर्षों में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं की भांति इस वर्ष भी यह सुविधाएं प्रदान करेगा. इस संबंध में अलग से नोटिस जारी किया जा रहा है. हालांकि इस सुविधा के शुरू होने की तारीख 16.05.2023 है.

ये भी पढ़ेंः Assembly elections 2023: इस बार कर्नाटक चुनाव में बागियों की फेहरिस्त है लंबी, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

परीक्षा परिणाम में सुधार का अवसरः राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिशों के आलोक में सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है. साथ ही, जैसा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में परिकल्पना की गई है कि छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए और अधिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए. इसलिए 12वीं कक्षा के छात्रों को पूरक परीक्षा में 01 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी. उन सभी छात्रों के लिए जिन्हें पूरक श्रेणी में रखा गया है और वह छात्र जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी. पूरक परीक्षा की तारीख शीर्घ जारी की जायेगी. मुख्य परीक्षा- 2023 के पाठ्यक्रम के आधार पर पूरक परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ेंः CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.