नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस वाले बयान के विरोध में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस आज रिप्ड जीन्स पहन कनॉट प्लेस इलाके में प्रदर्शन करने जा रही है. दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने दिल्ली की महिलाओं से आह्वान किया कि वह रिप्ड जींस पहन कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कनॉट प्लेस इलाके में प्रदर्शन के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर में मना आयुध निर्माणी दिवस, सेना के उपकरणों की लगी प्रदर्शनी
विरोध के लिए इकट्ठा हो महिलाएं
दिल्ली की सभी महिलाओं से आग्रह करते हुए अमृता धवन ने कहा, मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आप सभी रिप्ड जींस पहनकर कनॉट प्लेस के गोल चक्कर पर गेट नंबर 2 के पास आएं और मुख्यमंत्री के बयान का विरोध करें.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची के पिता की गुहार, बेटी को दिलाओ इंसाफ