नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के अध्यक्ष बनने के लगभग 10 महीने बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन होने जा रहा है. कांग्रेस पदाधिकारियों की मानें तो इस कार्यकारिणी में युवा चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
आदर्श शास्त्री का मुख्य प्रवक्ता बनना तय
दिल्ली कांग्रेस के युवा चेहरा माने जाने वाले आदर्श शास्त्री का दिल्ली कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता बनना लगभग तय है. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आदर्श शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार की पहली पसंद हैं, तो ऐसे में पार्टी उन्हें मुख्य प्रवक्ता बना सकती है. बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार आदर्श शास्त्री दिल्ली कांग्रेस दफ्तर का चक्कर भी लगा रहे हैं और कई मौकों पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ देखा गया है.
कई उपाध्यक्ष को को भी मिलेगी नई जिम्मेदारी
वर्तमान समय में दिल्ली कांग्रेस की कमान युवा नेतृत्व के हाथों में है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम उपाध्यक्ष अभी युवा हैं. ऐसे में प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी और अभिषेक दत्त जो कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में अभिषेक दत्त का दबदबा माना जाता है, तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में अली मेहंदी एक युवा नेता के रूप में बनकर उभरे हैं. तो ऐसे में कार्यकारिणी गठन के दौरान इन दोनों उपाध्यक्ष को भी कुछ अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- आईटीओ स्थित इंजीनियर भवन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
राष्ट्रीय कांग्रेस में भी मचा था घमासान
अखिल भारतीय कांग्रेस में भी युवा अध्यक्ष की मांग को लेकर कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय कांग्रेस में भी घमासान मचा था. जब राष्ट्रीय कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की थी. तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा ब्रिगेड के सहारे दिल्ली कांग्रेस आने वाले नगर निगम चुनाव में कितनी सफलता हासिल कर पाती है.
साइड लाइन किए जा सकते हैं वरिष्ठ नेता
जल्द गठित होने वाली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी मैं कई वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन किया जा सकता है. पिछले दिनों कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता द्वारा जिस तरह से दिल्ली कांग्रेस पर सवाल उठाए गए थे उसको लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द गठित होने वाली कार्यकारिणी में युवाओं को तरजीह मिलेगी.