नई दिल्ली: पाकिस्तान से ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश हो रही है. 13 से 18 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस की खुफिया शाखा ने पाकिस्तान से संचालित हो रहे 308 ट्विटर हैंडल की पहचान की है. जिनके जरिए किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की साजिश रची जा रही थी. यह खुलासा दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने किया है.
सतर्क है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पिछले दो महीनों से किसानों का प्रोटेस्ट चल रहा है. 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालना चाह रहे हैं. दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच अब तक पांच से छह बार लंबी बातचीत हो चुकी है और हमने किसानों से यह आग्रह किया था कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसमें कोई व्यवधान ना पैदा किया जाए. किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालना चाह रहे थे. इस पर भी पुलिस और किसानों के बीच सहमति बन गई है. दिल्ली के तीन बॉर्डर सिंधु, गाजीपुर और टिकरी से बैरिकेड हटाकर हम किसानों को दिल्ली के कुछ हिस्सों में आने की अनुमति देंगे. इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं और गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सुरक्षाकर्मियों को इन रूटों पर तैनात किया जाएगा.
हिंसा भड़काने की रची जा रही साजिश
संयुक्त आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान पाकिस्तान से हिंसा भड़काने की साजिश का खुलासा हुआ है. 13 से 18 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस की खुफिया शाखा ने 308 टि्वटर हैंडल की पहचान की है जिनके जरिए किसान विरोधी हैश टैग ट्रेंड कराए जा रहे थे. इसके अलावा ट्रैक्टर परेड को डिस्टर्ब करने के भी कई सारे इनपुट हमें मिल रहे हैं. हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि किसानों का ट्रैक्टर परेड पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन: ट्रैक्टर मार्च के लिए 74 किलोमीटर का तैयार किया गया रोडमैप
ट्रैक्टरों की तय नहीं है संख्या
ट्रैक्टरों की संख्या से जुड़े सवाल के जवाब में दीपेंद्र पाठक ने बताया कि अभी ट्रैक्टरों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. मौजूदा समय में दिल्ली के चारों प्रदर्शन स्थल पर लगभग 10 से 12 हजार ट्रैक्टर मौजूद है. अभी कुछ ट्रैक्टरों के आने की भी सूचना है तो ऐसे में हम उम्मीद लगा रहे हैं कि 14 से 15 हजार ट्रैक्टर किसान परेड में शामिल होंगे. किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान परेड का दिल्ली में 100 किलोमीटर से ज्यादा का रूट होगा. इन सभी मार्गों पर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए जाएंगे.
चिल्ला बॉर्डर के किसान पहुंचेंगे गाजीपुर
दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सिंधु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस द्वारा अपने बैरिकेड को हटाया जाएगा और वहां से किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे. चिल्ला बॉर्डर पर मौजूद किसान गाजीपुर बॉर्डर से अपने ट्रैक्टर परेड की शुरुआत करेंगे. इन सभी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और हमें उम्मीद है कि किसानों का ट्रैक्टर परेड पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव
इन रूट पर निकलेगी ट्रैक्टर परेड
1. टिकरी बॉर्डर: किसानों की ट्रैक्टर परेड टिकरी बॉर्डर से शुरू होकर नांगलोई, बपरोला गांव, नजफगढ़, झरोदा बॉर्डर रोहतक बाईपास होते हुए वापस टिकरी बॉर्डर पर आकर समाप्त होगा. यह दूरी लगभग 64 से 65 किलोमीटर की होगी.
2. सिंघु बॉर्डर: किसानों का ट्रैक्टर परेड सिंघु बॉर्डर से शुरू होकर बांकु की रसोई, वाई पॉइंट नरेला, बवाना, औचंडी बॉर्डर, खरखौड़ा, कुंडली होते हुए वापस सिंघु बॉर्डर पर जाकर समाप्त होगी. यह दूरी लगभग 62 से 63 किलोमीटर की होगी.
3. गाजीपुर बॉर्डर: किसानों के ट्रैक्टर परेड गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होकर अप्सरा बॉर्डर, हापुर रोड, आईएमएस कॉलेज, लाल कुआं होते हुए वापस गाजीपुर बॉर्डर पर आकर समाप्त होगी. यह दूरी करीब 46 किलोमीटर की होगी.