नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों की तस्करी में 3 आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान साबिर, असगर और जाहल के रूप में हुई है. तस्करों के पास से 8 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 7 सिंगिल शॉट गन बरामद हुए हैं. वे मध्य प्रदेश से लाकर हथियारों की तस्करी दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करते थे.
सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि हथियार सप्लाई करने वाले के खिलाफ स्पेशल सेल लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में 25 नवंबर को स्पेशल सेल के सब इंस्पेक्टर रंजीत को यह सूचना मिली कि साबिर संगम विहार इलाके में सेंट्रल स्कूल के पास असगर और जाहल को हथियार की खेप देने वाला है.
इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद साबिर दो बैग में हथियार लेकर आता हुआ दिखा. उसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. साबिर के साथ ही असगर और जाहल को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.
सालों से करते थे तस्करी
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पिछले कई सालों से हथियारों की तस्करी करते आ रहे हैं. आरोपी मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से हथियारों को खरीदते थे और उन्हें दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बेचा जाता था.
बड़े पैमाने पर करते थे हथियारों की तस्करी
सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पिछले कई सालों से दिल्ली एनसीआर हरियाणा राजस्थान और पश्चिमी यूपी में हथियारों की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार किया गया आरोपी साबिर जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है. वहीं हथियारों को मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों असगर के निर्देश पर लाता था, जिसके बाद इन्हें देश के दूसरे राज्यों में बेचा जाता था.