ETV Bharat / state

Police Deployed on Holi: होली और शब ए बारात पर हुडदंग करने वालों की नहीं खैर

दिल्ली पुलिस शब ए बारात और होली के त्योहार को लेकर अलर्ट हो गई है. इस लिए अब पुलिस द्वारा 800 जवानों और 9000 स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है, जो होली के दिन कानून व्यवस्था को मजबूत रखेंगे.

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 8:48 AM IST

Delhi Police prepared for Holi shab e barat
Delhi Police prepared for Holi shab e barat

नई दिल्ली: होली और शब-ए-बारात जैसे त्योहारों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. यहां किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. हंगामा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस के 800 जवानों को तैनात किया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस के 9,000 जवान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैनात किए जाएंगे.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का पता लगाने और उचित कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल को अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात किया जाएगा. इनमें 2033 ट्रैफिक अधिकारी को 287 प्रमुख चौराहों और 233 ड्रंकन पॉइंट्स व संवेदनशील पॉइंट्स पर होली पर तैनात किया जाएगा. साथ ही पीसीआर और स्थानीय पुलिस दलों के साथ विशेष ट्रैफिक पुलिस जांच दल, पूरी दिल्ली में विभिन्न सड़कों और प्रमुख स्थानों चौराहों पर नशे में ड्राइविंग आदि की जांच करने के लिए तैनात किए जाएंगे.

वहीं दिल्ली पुलिस, होली के दिन दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंप करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, खतरनाक ड्राइविंग और तेज गति से गाड़ी चलाने के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त करेगी. इसके बाद तीन महीने तक उक्त लाइसेंस सस्पेंड रहेगा. जिन वाहनों को नाबालिग व अनधिकृत व्यक्ति चलाते, स्टंट करते, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं, उनके पंजीकृत मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आम जनता को निम्नलिखित ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, होली पर हुड़दंग को रोकने के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने कहा कि, होली हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे लोग बड़े हर्ष उल्लास से मनाते हैं. त्योहार के दौरान सड़कों पर होली खेलने को लेकर हुड़दंग होता है, जिससे कई सड़क हादसे भी होते है. इस तरह के हादसों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार मार्केट एसोसिएशन, अमन कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए ब्रीफ कर रही हैं.

होली के दिन दिल्ली पुलिस सड़कों पर गश्त भी करेगी. इसमें पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही सड़कों पर हाइवे पेट्रोलिंग और मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के तंग गलियों में पैदल पुलिस द्वारा ड्यूटी की जाएगी. हुड़दंगियों के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस पिकेट भी लगाएगी, ताकि नशे में धुत हुड़दंगियों पर काबू पाया जा सके. साथ ही डीसीपी ने बताया कि होली पर नशे में धुत लोगों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस, इलाकों के मुख्य चौक पर पिकेट लगाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़े-Holi 2023: मीनाक्षी लेखी के होली मिलन समारोह में विदेशी राजदूतों ने जमकर लगाए ठुमके

इसका रखें ध्यान: शराब पीकर वाहन न चलाएं. निर्धारित गति सीमा और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें. अन्य वाहनों के साथ रेस न लगाएं. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनें और ट्रिपल राइडिंग से बचें. लापरवाह, खतरनाक या टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग न करें. दुपहिया वाहनों से स्टंट न करें. सार्वजनिक स्थानों की बजाए होली घर में मनाएं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि, वे विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के सवारी करना, गलत तरीके से गाड़ी न चलाएं.

यह भी पढ़ें-आरके पुरम होली मिलन समारोह में पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा और अल्का गुर्जर

नई दिल्ली: होली और शब-ए-बारात जैसे त्योहारों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. यहां किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. हंगामा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस के 800 जवानों को तैनात किया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस के 9,000 जवान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैनात किए जाएंगे.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का पता लगाने और उचित कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल को अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात किया जाएगा. इनमें 2033 ट्रैफिक अधिकारी को 287 प्रमुख चौराहों और 233 ड्रंकन पॉइंट्स व संवेदनशील पॉइंट्स पर होली पर तैनात किया जाएगा. साथ ही पीसीआर और स्थानीय पुलिस दलों के साथ विशेष ट्रैफिक पुलिस जांच दल, पूरी दिल्ली में विभिन्न सड़कों और प्रमुख स्थानों चौराहों पर नशे में ड्राइविंग आदि की जांच करने के लिए तैनात किए जाएंगे.

वहीं दिल्ली पुलिस, होली के दिन दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंप करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, खतरनाक ड्राइविंग और तेज गति से गाड़ी चलाने के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त करेगी. इसके बाद तीन महीने तक उक्त लाइसेंस सस्पेंड रहेगा. जिन वाहनों को नाबालिग व अनधिकृत व्यक्ति चलाते, स्टंट करते, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं, उनके पंजीकृत मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आम जनता को निम्नलिखित ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, होली पर हुड़दंग को रोकने के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने कहा कि, होली हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे लोग बड़े हर्ष उल्लास से मनाते हैं. त्योहार के दौरान सड़कों पर होली खेलने को लेकर हुड़दंग होता है, जिससे कई सड़क हादसे भी होते है. इस तरह के हादसों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार मार्केट एसोसिएशन, अमन कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए ब्रीफ कर रही हैं.

होली के दिन दिल्ली पुलिस सड़कों पर गश्त भी करेगी. इसमें पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही सड़कों पर हाइवे पेट्रोलिंग और मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के तंग गलियों में पैदल पुलिस द्वारा ड्यूटी की जाएगी. हुड़दंगियों के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस पिकेट भी लगाएगी, ताकि नशे में धुत हुड़दंगियों पर काबू पाया जा सके. साथ ही डीसीपी ने बताया कि होली पर नशे में धुत लोगों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस, इलाकों के मुख्य चौक पर पिकेट लगाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़े-Holi 2023: मीनाक्षी लेखी के होली मिलन समारोह में विदेशी राजदूतों ने जमकर लगाए ठुमके

इसका रखें ध्यान: शराब पीकर वाहन न चलाएं. निर्धारित गति सीमा और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें. अन्य वाहनों के साथ रेस न लगाएं. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनें और ट्रिपल राइडिंग से बचें. लापरवाह, खतरनाक या टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग न करें. दुपहिया वाहनों से स्टंट न करें. सार्वजनिक स्थानों की बजाए होली घर में मनाएं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि, वे विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के सवारी करना, गलत तरीके से गाड़ी न चलाएं.

यह भी पढ़ें-आरके पुरम होली मिलन समारोह में पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा और अल्का गुर्जर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.