नई दिल्ली: बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) रोड के समीप स्कूटी सवार बदमाशों ने एक टैक्सी चालक को पिस्तौलनुमा लाइटर दिखाकर लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वे फरार होने लगे तो पीसीआर वहां पहुंच गई. पीसीआर ने पीछा कर स्कूटी सवार तीनों बदमाश को पकड़ लिया. उन्हें अंबेडकर नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां इनके खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है.
उसने बताया कि स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौलनुमा चीज दिखाकर उसके साथ लूटपाट की है. वारदात के बाद वह चिराग दिल्ली की तरफ फरार हुए हैं. हालात को देखते हुए पीसीआर ने तुरंत इन बदमाशों का पीछा शुरु किया.
पीसीआर ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूर जाने के बाद इस स्कूटी को पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद पीड़ित भी वहां पर पहुंच गया. उसने आरोपियों की पहचान कर ली. उसने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश, तालीम और रिशाल के रूप में की गई है. तीनों संगम विहार के रहने वाले हैं. तलाशी में इनके पास से पिस्तौलनुमा लाइटर बरामद हुआ है, जिसे दिखाकर उन्होंने लूटपाट की थी.
उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद अंबेडकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश के खिलाफ पहले भी सेंधमारी का एक मामला दर्ज है.