नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है. इसी के तहत राजधानी दिल्ली में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से जमीनी निगरानी के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.
पुलिस की निगरानी में शहर
साउथ ईस्ट दिल्ली की बात करें तो यहां पर अमर कॉलोनी इलाके में दिल्ली पुलिस की तरफ से इस्कॉन मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारे और ओखला सब्जी मंडी पर भी नजर रखा जा रही है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
अमर कॉलोनी थाने के SHO अनंत कुमार गुंजन लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वो पिकेट पर जाकर लोगों को समझा रहे हैं. साथ ही उन्हें बाहर ना निकलने की हिदायत भी दे रहे हैं.