नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. विपक्षी दलों ने इसका विरोध करने की तैयारी की है. वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने भी 28 मई को नए संसद भवन के सामने ही पंचायत करने की घोषणा की है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है. पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली जिले में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.
इसके तहत आयोजन स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और आसपास के जिलों में बहुस्तरीय सुरक्षा चौकियां बनाई जाएंगी. 28 मई को की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें तय किया गया कि 28 मई को आयोजन स्थल के साथ ही पूरे दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.
ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानीः इस बार प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देकर आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच पाएंगे. पुलिस आयोजन स्थल में वाले हर मार्ग पर बैरिकेडिंग तो लगाएगी ही, साथ ही इन मार्गों की ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, आयोजन स्थल जाने वाले मार्गों पर पुलिस कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को जाने देगी, ताकि अनावश्यक भीड़ न जुटे. यह भी आशंका है कि पहलवानों से सहानुभूति रखने वाले लोग पहले जंतर-मंतर जाएंगे. उसके बाद नए संसद भवन के पास महापंचायत करेंगे. इसलिए जंतर-मंतर जाने वाले मार्ग को भी बैरिकेड लगाकर आगंतुकों की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें : New Parliament Building : 250 सांसद संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का करेंगे विरोध