नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन पुलिस मुख्यालय के अंदर किया गया था. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया मौजूद रहे. मंगलवार को इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना के द्वारा एक शॉर्ट फ़िल्म भी जारी की गई जिसके माध्यम से बताया गया कि रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से कई लोगों की न सिर्फ़ जान बचाई जा सकती है बल्कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी भी नहीं आती है. दिल्ली पुलिस के अब तक कुल 650 जवान जीवन वाहिनी अभियान से जुड़ चुके है. जिन्होंने अब तक रक्तदान करके देशभर में लोगों की जान बचाने का काम किया गया है. इन्हीं जवानों में से कुछ जवानों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के द्वारा सम्मानित भी किया गया.
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा साल 2017 में शुरू किए गए जीवन वाहिनी अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि "इस पूरे अभियान की वजह से कई लोगों को न सिर्फ नई जिंदगी मिली है, बल्कि समय रहते मदद मिलने से लोगों की जान ही बची है. यह एक बहुत अच्छी मुहिम है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती. हर तीन महीने में एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. दिल्ली पुलिस के द्वारा आज एक नंबर भी जारी किया गया है. 6828400400 नंबर दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी किया गया है जिस पर फोन करके बीमार व्यक्ति के परिजन अपने मरीज के लिए खून मुहैया को लेकर रिक्वेस्ट दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के जीवन वाहिनी एक तरफ से मदद मुहैया कराई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप